TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM के पर्सनल सेक्रेटरी के घर आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप

सूर्या रेडियांसि स्थित उनके घर में जांच चल रही है। फिलहाल यहां आधा दर्जन अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान जांच में शामिल है।

SK Gautam
Published on: 28 Feb 2020 5:33 PM IST
CM के पर्सनल सेक्रेटरी के घर आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप
X

नई दिल्ली: समय-समय पर आयकर विभाग के छापे राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा देते हैं। अभी-अभी ताज़ी खबर के अनुसार आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पर्सनल सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है। छानबीन जारी है।

2008 बैच की अफसर हैं सौम्या चौरसिया

ताजा जानकारी के मुताबिक सूर्या रेडियांसि स्थित उनके घर में जांच चल रही है। फिलहाल यहां आधा दर्जन अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान जांच में शामिल है। सौम्या चौरसिया राज्य प्रशासनिक सेवा 2008 बैंच की अफसर है। राज्य शासन ने नगरीय प्रशासन विभाग से उनकी सेवाएं वापस लेने के बाद ही उन्हें उप सचिव के तौर पर पदस्थ किया गया है। सौम्या चौरसिया पूर्व में रायपुर नगर निगम में अपर आयुक्त पद पर पदस्थ रह चुकी हैं।

ये भी देखें: महिलाओं को मिली खुशखबरी: इस देश ने किया ऐसा, सभी कह रहे वाह भाई वाह

बता दें कि सौम्या चौरसिया इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारियां निभा चुकी है, सौम्या बिलासपुर जिले के पेंड्रा और बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और पाटन एसडीएम पद रहते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुकी है।

मुख्यमंत्री की उप सचिव के रूप में

उसके बाद उन्होंने पहली बार भिलाई चरौदा नगर निगम की आयुक्त की जिम्मेदारी निभाई, फिर 2016 में इन्हें रायपुर नगर निगम में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई थी, इस दौरान वे वित्त, सामान्य प्रशासन जैसे विभागों का प्रभार संभालते रहीं हैं। फिलहाल सौम्या को मुख्यमंत्री की उप सचिव के रूप में कार्य कर रही हैं।

ये भी देखें: अमेरिका-तालिबान के बीच शांति समझौते में भारत भेजेगा शांति दूत, वजह बेहद खास है

फिलहाल अभी सौम्या चौररिसया के सूर्या रेडियांसि स्थित घर में जांच चल रही है। यहां अधिकारियों के अलावा किसी और को अंदर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं है। बड़ी संख्या में अधिकारी व सीआरपीएफ जवान जाँच में शामिल हैं।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story