×

कौन हैं मेजर श्वेता पांडे, जिन्होंने तिरंगा फहराने में की पीएम मोदी की मदद?

मेजर श्वेता पांडे भारतीय सेना के 505 बेस वर्कशॉप से इलेक्ट्रोनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर की अधिकारी हैं। वे साल 2012 में सेना में शामिल हुई थीं।

Newstrack
Published on: 15 Aug 2020 11:18 AM IST
कौन हैं मेजर श्वेता पांडे, जिन्होंने तिरंगा फहराने में की पीएम मोदी की मदद?
X
पीएम नरेंद्र मोदी और मेजर श्वेता पांडे की फोटो

नई दिल्ली: आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह करीब 7:30 बजे झंडा फहराया। इस बार लाल किले पर आयोजित होने वाला समारोह काफी अलग रहा।

लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह कोरोना संक्रमण की वजह से बेहद सीमित रखा गया था। गिने-चुने लोगों को इस ही इसमें शामिल होने के लिए निमत्रंण भेजा गया था।

खास बात ये रही कि लालकिले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब झंडा फहराया तो उन्हें इस काम में मदद कर रही थीं एक महिला सैन्य अधिकारी श्वेता पाण्डेय। ये बात भारत के साथ-साथ यूपी के लिए भी गौरव की है, क्योंकि मेजर श्वेता पाण्डेय यूपी की राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं।

ये भी पढ़ेंः सैनिकों को बड़ा तोहफा: 12 लाख रुपये का लाइफ कवर, एचडीएफसी ने किया एलान

मेजर श्वेता पांडे की फोटो मेजर श्वेता पांडे की फोटो

फ्लैग-ऑफिसर रहीं मेजर श्वेता पांडेय

बता दे कि थलसेना की मेजर श्वेता पाण्डेय इस साल जून में मास्को में विजय दिवस परेड में भी भारतीय सैन्य टुकड़ी का हिस्सा रहीं थीं। वह आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्लैग-ऑफिसर के तौर पर मंच पर उपस्थित रहीं। उन्होंने 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराने में पीएम नरेंद्र मोदी की सहायता की।

ये भी पढ़ें- सहमी सरकार: केरल हादसे से हुआ कोरोना विस्फोट, सीएम-मंत्री तक पहुंचा खतरा

मेजर श्वेता पांडे की फोटो मेजर श्वेता पांडे की फोटो

यूपी की राजधानी लखनऊ से हैं मेजर श्वेता पाण्डेय

मेजर श्वेता पांडे भारतीय सेना के 505 बेस वर्कशॉप से इलेक्ट्रोनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर की अधिकारी हैं। वे साल 2012 में सेना में शामिल हुई थीं।

उन्होंने लखनऊ के सिटी मांटेसरी से अपनी पढ़ाई की है। उनके पिता राज रतन पांडे यूपी सरकार में वित्त विभाग में अतिरिक्त निदेशक रूप में कार्यरत थे। उनकी मां अमिता पाण्डेय हिंदी विषय की प्रोफेसर हैं।उन्होंने कम्प्यूटर साइंस में बीटेक किया हुआ है।

ये भी पढ़ेंः मोदीजी जान बचाओः कोरोना से लड़ाई में जान गंवा रहे निजी डॉक्टर्स, नहीं मिल पाता इलाज



Newstrack

Newstrack

Next Story