×

INDIA Alliance : राहुल गांधी नेतृत्व करते तो CM केजरीवाल नदारद...कांग्रेस के पोस्टर पर छिड़ा विवाद, अब जारी की नई तस्वीर

INDIA Alliance New Poster: कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी पुराने पोस्टर में राहुल, सोनिया, नीतीश कुमार और लालू यादव समेत इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं की तस्वीरें थीं। लेकिन, उसमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का चेहरा नदारद था। उस पोस्टर पर सवाल खड़े होने के बाद नया पोस्टर जारी किया गया है।

Aman Kumar Singh
Published on: 30 Aug 2023 10:50 PM IST (Updated on: 30 Aug 2023 11:01 PM IST)
INDIA Alliance : राहुल गांधी नेतृत्व करते तो CM केजरीवाल नदारद...कांग्रेस के पोस्टर पर छिड़ा विवाद, अब जारी की नई तस्वीर
X
INDIA Alliance New Poster (Social Media)

INDIA Alliance New Poster : विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (Opposition Alliance) के नेताओं के पोस्टर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सबसे आगे रखने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गायब करने को लेकर आलोचना हुई। जब गठबंधन बीच से ही विरोध के सुर उठे तो कांग्रेस पार्टी ने बुधवार (30 अगस्त) को सुधार किया। पुराने को हटाते हुए एक नया पोस्टर जारी किया। अब इस पोस्टर में 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत NDA से मुकाबले के लिए विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिखाया गया है।

गौरतलब है कि, मुंबई में 31 अगस्त से विपक्षी गठबंधन INDIA की दो दिवसीय मीटिंग होने जा रही है। बैठक से ठीक पहले कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्टर शेयर किया था। जिसमें सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कथित तौर पर I.N.D.I.A गठबंधन का नेतृत्व करते दिखाया गया था। कहा जा रहा है इसी मुद्दे पर गठबंधन से विरोध के सुर उठने लगे थे।

The power of INDIA pic.twitter.com/bJvBflsz5p

— Congress (@INCIndia) August 30, 2023

पुराने पोस्टर से क्या थी दिक्कत?

आपको बता दें, 'इंडिया' गठबंधन के पुराने पोस्टर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar), राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) सहित अन्य नेताओं की तस्वीरें थीं। मगर, इनसे AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का चेहरा नदारद था। जिसके बाद इस पोस्टर पर तरह-तरह के सवाल उठने लगे। अब कांग्रेस ने उसे हटाते हुए एक नया पोस्टर जारी किया है।

नई पोस्टर में विपक्षी दल के मुख्यमंत्रियों को जगह

कांग्रेस द्वारा जारी नए पोस्टर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah), केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan), छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu), झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की तस्वीरें शामिल हैं।

BJP का तंज- ये राहुल के लिए 'लॉन्च व्हीकल'

हालांकि, कांग्रेस के इस पोस्टर विवाद पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तंज कसा। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने कहा, 'गठबंधन का कोई मिशन ही नहीं है। ये राहुल गांधी के लिए एक लॉन्च व्हीकल बन गया है।'

मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक

मुंबई में बीजेपी विरोधी गुट के प्रमुख नेताओं की 31 अगस्त से मीटिंग होने जा रही है। इसमें 28 दलों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने जा रहे हैं। 31 अगस्त और 1 सितंबर को उपनगरीय मुंबई के एक लक्जरी होटल में सभी इकट्ठा हो रहे हैं। इसी साल जून में पहली बार पटना में एक मंच पर बीजेपी विरोधी नेताओं का जमघट लगा था। विपक्षी नेताओं की यह तीसरी बैठक होने जा रही है।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story