×

Sudan Crisis: सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 'Operation Kaveri' शुरू, पोर्ट पहुंचे 500 भारतीय

Sudan Crisis: सूडान में गृहयुद्ध के बीच 72 घंटे की सीजफायर के बावजूद दोनों तरफ से हमले जारी हैं। इन सब के बीच वहां फंसे भारतीयों का रेस्क्यू किया जा रहा है। 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत उन्हें भारत लाया जा रहा है।

Aman Kumar Singh
Published on: 24 April 2023 10:40 PM IST (Updated on: 24 April 2023 10:58 PM IST)
Sudan Crisis: सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए Operation Kaveri शुरू, पोर्ट पहुंचे 500 भारतीय
X
विदेश मंत्री एस जयशंकर और सूडान पोर्ट पहुंचे भारतीय (Social Media)

Sudan Crisis: अफ्रीकी देश सूडान इस समय गृह युद्ध (Civil War) की हिंसा में झुलस रहा है। सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष जारी है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत सहित दुनिया के कई देशों के नागरिक वहां फंसे हैं। इस बीच भारत ने सूडान से अपने लोगों के निकालने और देश वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' (Operation Kaveri) शुरू की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, 'भारत सरकार अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' चला रही है। तक़रीबन 500 भारतीय नागरिक सूडान पोर्ट पहुंच गए हैं, जबकि कई रास्ते में हैं। जयशंकर ने कहा, इंडियन एयर फोर्स (IAF) के विमान और इंडियन नेवी के जहाज 'अपनों' को वापस देश लाने को तैयार हैं।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story