TRENDING TAGS :
फिर गरमाया सीमा विवाद: चीन ने भारत को दी धमकी, बोला- इससे कम मंजूर नहीं
चीन एक बार फिर से अपनी बात से मुकर गया है। उसने लद्दाख के फिंगर एरिया से पूरी तरह हटने से मना कर दिया है। चीन का कहना है कि उसे यथास्थिति से कम मंजूर नहीं है।
लेह: चीन एक बार फिर से अपनी बात से मुकर गया है। उसने लद्दाख के फिंगर एरिया से पूरी तरह हटने से मना कर दिया है। चीन का कहना है कि उसे यथास्थिति से कम मंजूर नहीं है।
दो दिन पहले हुई लेफ्टिनेंट जनरल अधिकारियों की बैठक में भारत ने चीन से साफ़ तौर पर कह दिया कि अप्रैल 2020 की यथास्थिति से कम उसे कुछ भी मंजूर नहीं है।
भारत चीन में युद्ध हुआ तो क्या होगा, यहां देखें कौन किस पर कितना भारी
ध्यान रहे कि चीन फिंगर 4 से पीछे हटा है लेकिन वो फिंगर एरिया में बना रहना चाहता है, खासतौर से फिंगर 8 एरिया में। जबकि भारत पहले फिंगर 8 तक पेट्रोलिंग किया करता था।
बता दे कि भारत और चीन के बीच बुधवार को 15 घंटे तक डिसेनेजमेंट को लेकर सैन्य वार्ता हुई थी। 21 या 22 जुलाई को भारत और चीन पीछे हटने की प्रक्रिया को वेरिफाई करेंगे। आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने अपने कमांडरों के साथ कल हुई बातचीत के मसौदे पर चर्चा की।
भारत और अमेरिका के बाद अब इस बड़े मुल्क ने चीन के खिलाफ उठाया ये कठोर कदम
लद्दाख का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लद्दाख का दौरा करेंगे। इस दौरे का मसकद देश की सैन्य तैयारियों का जायजा लेना और समग्र स्थिति की समीक्षा करना है।
ध्यान रहे कि राजनाथ सिंह का यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब भारत और चीन के बीच तनातनी वाली जगहों से सैनिकों को पूरी तरह पीछे हटाने के लिए एक कार्ययोजना को अंतिम रूप देने की ओर आगे बढ़ा जा रहा है। रक्षा मंत्री के साथ थलसेना अध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे भी होंगे।
गौरतलब है कि भारत और चीन के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच चुशुल में चौथे दौर की बातचीत मंगलवार रात 2 बजे खत्म हुई थी। मीटिंग मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हुई थी।
अधिकारियों के बीच करीब 15 घंटे बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक, कमांडरों की बैठक में दोनों देशों के बीच एलएसी पर तनाव को और कम करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा मीटिंग में पैंगोंग त्सो और देपसांग को लेकर भी बातचीत हुई।
अमेरिका ने कहा-टिकटॉक जैसे एप्लीकेशन पर बैन लगाकर भारत ने रोकी चीन की निगरानी