×

भारत- चीन की अहम बैठक: 11 घंटे तक LAC तनाव पर चर्चा, निकला ये परिणाम

भारत और चीन के सेना अधिकारीयों के बीच लगभग 11 घंटे से ज्यादा समय तक मीटिंग हुई। जिसमे भारत ने स्पष्ट कर दिया कि चीन को सीमा पर पूरी तरह से पीछे हटना ही पड़ेगा।

Shivani Awasthi
Published on: 25 Jan 2021 8:51 AM IST
भारत- चीन की अहम बैठक: 11 घंटे तक LAC तनाव पर चर्चा, निकला ये परिणाम
X
लंबे समय के बाद एक बार फिर दोनों देशों के सैन्य अधिकारी बातचीत करेंगे। ये भारत और चीन के बीच बातचीत का सातवां राउंड होगा।

नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा तनाव (India-China Faceoff) जारी है। इस बीच दोनों देशों की सेनाओं ने विवाद को कम करने के लिए रविवार को नौवें दौर की बातचीत की। भारत और चीन के सेना अधिकारीयों के बीच लगभग 11 घंटे से ज्यादा समय तक मीटिंग हुई। जिसमे भारत ने स्पष्ट कर दिया कि चीन को सीमा पर पूरी तरह से पीछे हटना ही पड़ेगा।

भारत-चीन के बीच 9वें दौर की बैठक

जानकारी के मुताबिक, यह बैठक पूर्वी लद्दाख में चीन की ओर मोल्डो सीमावर्ती क्षेत्र में हुई, इसमें भारत की ओर से लेह स्थित 14 वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन शामिल हुए। बताया जा रहा है कि भारत ने चीन से टकराव वाले सभी पॉइंट से अपने सैनिकों को हटाने के लिए कहा। उन्होंने का कि सैनिक हटाने की प्रक्रिया दोनों तरफ से एक साथ होनी चाहिए, न की एकतरफा।

ये भी पढ़ें-फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी राजधानी, LLB के छात्र को मारी गोली

भारत ने कहा- चीन को सीमा से हटाने होंगे सैनिक

इसके साथ ही भारत ने कहा कि लद्दाख में तनाव कम करने की पूरी जिम्मेदारी चीन है।बता दें कि गतिरोध कम करने के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा हाथ नहीं लगा है।

India- China agreed to stop sending more troops to ladakh frontline

गौरतलब है कि इससे पहले दोनों देशों के बीच आठ दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन भारत और चीन के बीच टकराव खत्म नहीं हो रहा था। इनके बाद दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक करीब करीब बंद हो गई थी। बीते करीब ढाई महीनों से दोनों देशों के बीच कोई बैठक नहीं हुई है। हालांकि दोनों देशों के राजनयिक तनाव खत्म करने के लिए जरूर मुलाकात कर रहे हैं। अब दोनों देश सीमा पर चल रहे तनाव को कम करने के लिए एक बार फिर बैठक करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-ट्रैक्टर रैली क्यों: किसानों के नेताओं के पास नहीं जवाब, तैयारी में जुटे हैं सब

आखिरी सैन्य बैठक 6 नवंबर को हुई थी

भारत और चीन के बीच आखिरी बार सैन्य बैठक छह नवंबर को हुई थी। बता दें कि नॉर्दन आर्मी कमांडर के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा का कहना है कि भारत और चीन के सेनाओं के बीच बातचीत से नतीजा निकलने की उम्मीद कम है। इस विवाद को राजनियक स्तर पर ही दोनों देश निपट सकते हैं।

india china Troops clash again eastern ladakh Pangong Tso lake

गौरतलब है कि करीब साढ़े तीन महीने पहले भारतीय सैनिक पूर्वी लद्दाख में पेगोंग झील के दक्षिण किनारे पर रणनीतिक रूप से अहम मुखपरी, रेचिन ला और मगर हिल इलाके के कई ऊंचाई वाले स्थानों पर कब्जा कर लिया था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story