TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देश का पहला हाइटेक किडनी डायलिसिस अस्‍पताल, सभी का होगा फ्री इलाज

भारत में कई सालों से एकाएक किडनी फेल की समस्या बढ़ने लगी है। राजधानी दिल्ली में देश का पहला हाईटेक सुविधाओं से लैस किडनी डायलिसिस अस्‍पताल खोला गया है।

Monika
Published on: 7 March 2021 12:47 PM IST
देश का पहला हाइटेक किडनी डायलिसिस अस्‍पताल, सभी का होगा फ्री इलाज
X
देश का पहला हाइटेक किडनी डायलिसिस अस्प ताल, इलाज होगा बिलकुल फ्री

नई दिल्ली: भारत में कई सालों से एकाएक किडनी फेल की समस्या बढ़ने लगी है। वही किडनी डायलिसिस के लिए ज्यादा अस्पताल ना होने और प्राइवेट अस्‍पतालों में इलाज कराने के लिए पैसा पानी की तरह बहाना पड़ता है। जिसके चलते मरीजों को ना केवल किडनी की बीमारी से बल्कि कई अन्य परेशानियों से भी गुज़रना पड़ता है। लेकिन अब आपको इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है।

किडनी डायलिसिस अस्‍पताल

राजधानी दिल्ली में देश का पहला हाईटेक सुविधाओं से लैस किडनी डायलिसिस अस्‍पताल खोला गया है। यही नहीं इस बड़े अस्पताल में इलाज कराना पूरी तरह से फ्री होगा। दिल्‍ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से खोले गए गुरु हरिकिशन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च किडनी डायलिसिस अस्‍पताल का आज सात मार्च को उद्घाटन होने जा रहा है।

किडनी डायलिसिस अस्पताल

हाईटेक सुविधाओं से लेस

डीएसजीएमसी के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा ने वीडियो जारी कर बताया कि यह अपने आप में पहला ऐसा अस्‍पताल है जहां कोई कैश काउंटर नहीं होगा। सिर्फ बीमार रोगियों के लिए रजिस्‍ट्रेशन काउंटर होगा। मरीज से एक पैसा नहीं लिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि यह देश का पहला आधुनिक, अल्ट्रा मॉडर्न, हाईटेक है ।

मरीजों का ख़ास ध्यान

आपको बता दें, कि इस अस्पताल में 50 बेड और 50 हवाई जहाज के बिजनेस क्‍लास में मिलने वाली इलेक्ट्रिक चेयर हैं। मरीजों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। अगर कोई मरीज़ डायलिसिस के दौरान परेशानी महसूस करता है तो चेयर पर भी बैठ सकता है। इस अस्पताल के सभी उपकरण जर्मनी से खास मंगाए गए हैं। जो आधुनिक होने के साथ ही पूरी तरह से लेटेस्‍ट टैक्‍नोलॉजी से लैस हैं।

किडनी डायलिसिस अस्पताल

एक दिन में करीब 500 मरीजों का इलाज

मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे बताया कि इस अस्पताल में देश के किसी भी कोने से मरीज़ आकर अपना इलाज करा सकते है। यह भी एक बढ़ी उपलब्धि है कि एक दिन में करीब 500 मरीजों के किडनी डायलिसिस की सुविधा होगी। एक मरीज़ के इलाज के लिए 3-4 घंटे लगेंगे, ऐसे में 100 बेड पर बारी बारी से लोग इलाज करा सकेंगे।

ये भी पढ़ें... मेरठ में बेटे ने पिता को गोलियों से भूना, पुलिस पर भी की फायरिंग, मचा हड़कंप

अस्पताल में रजिस्‍ट्रेशन

मरीजों को टॉप क्लास इलाज किया जा सके इसके लिए देश के जाने माने डॉक्‍टरों को भी भर्ती किया गया है। 7 मार्च यानि आज इस अस्पताल का उद्घाटन किया गया। जिसके दो दिन बाद से मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। जिसके लिए अभी आपको अस्पताल में ही आकर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। लेकिन जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की भी सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

[video width="636" height="360" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/VID-20210307-WA0002.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें : राजधानी में बदले मिजाज: बारिश से तर-बतर होगा शहर, ठंडी-ठंडी हवाओं से राहत

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story