TRENDING TAGS :
INDIA Meeting Mumbai: इंडिया गठबंधन की बैठक ख़त्म, राहुल गांधी बोले- 'अब बीजेपी का जीतना नामुमकिन'
Opposition Alliance Meeting Mumbai : मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की दो दिवसीय बैठक खत्म हो गई है। गठबंधन का LOGO आज भी जारी नहीं हुआ। गठबंधन के संयोजक पर भी सस्पेंस बरकरार ही रहा। संयोजक के लिए किसी का नाम सामने नहीं आया।
Opposition Alliance Meeting Mumbai: विपक्षी गठबंधन INDIA की मुंबई में आयोजित दो दिवसीय बैठक शुक्रवार (01 सितम्बर) को संपन्न हो गई। गठबंधन के 28 दलों ने इस बैठक में शिरकत की। बैठक खत्म होने के बाद गठबंधन की ओर से एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें INDIA के नेताओं ने मीटिंग में लिए अहम फैसलों की जानकारी दी।
सबसे पहले, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, 'जिस तरह से INDIA की ताकत बढ़ रही है, उससे साफ है कि 2024 लोकसभा चुनाव हम जीतने जा रहे हैं। अब 'इंडिया' को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
राहुल गांधी- बीजेपी और पीएम मोदी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं
कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, 'इस मंच पर मौजूद पार्टी देश की 60 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करती है। ये गठबंधन एकजुट रही तो बीजेपी का हारना तय है। अब भाजपा का जीतना नामुमकिन है। उन्होंने कहा, बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। राहुल ने स्वीकारा, हमारे (INDIA) बीच मतभेद हैं लेकिन उन्हें कम किया जा रहा है। समय के साथ उन्हें दूर किया जा रहा है।'
'लद्दाख में जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है'
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे चीन और लद्दाख का मदद उठाया। उन्होंने कहा, 'मैंने लद्दाख में एक हफ्ते बिताए। मैं पैंगोंग झील (Pangong Lake) के ठीक सामने गया, जहां चीनी हैं। वहां के लोगों ने मुझे बताया कि चीनियों ने भारत की जमीन हड़प ली। उन्होंने मुझे ये भी बताया कि, प्रधानमंत्री इस बारे में झूठ बोल रहे हैं। लद्दाख का हर एक शख्स ये बात जानता है कि, सरकार ने भारत के लोगों और लद्दाख के लोगों को धोखा दिया है। राहुल कहते हैं, हमारे चरवाहों ने खुद हमें बताया कि उन्हें उन क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही, जहां वे जाते थे। लद्दाख में जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है।'
राहुल बोले- एक कारोबारी और PM के बीच सांठगांठ
मुंबई मीटिंग में अपने संबोधन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि, 'जो दल आज मंच पर हैं, वे देश के 60 प्रतिशत लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमारे बीच अब सीट बंटवारे पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा, यदि विपक्ष एकजुट है तो बीजेपी का जीतना मुश्किल होगा। देश में एक कारोबारी और प्रधानमंत्री के बीच सांठगांठ है।'
लालू यादव- मोदी को हटाकर ही दम लेंगे
मुंबई मीटिंग में लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'मुझे खुशी है कि हम यहां एकजुट हुए हैं। हम शुरू से 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ' में जुटे हैं। राजद सुप्रीमो ने कहा, मैं शुरू से ही मोदी जी से लड़ता रहा हूं। हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। हम उन्हें हटाकर ही दम लेंगे। बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये लोग झूठ बोलकर, अफवाह फैलाकर सत्ता में आए थे। मेरे साथ-साथ कई नेताओं के बारे में झूठ में कहा गया कि हमारा पैसा स्विस बैंक में जमा है। ये भी कहा गया कि, सत्ता में आएंगे तो सभी देशवासियों को 15-15 लाख रुपए देंगे। ये झूठ बोलकर लोगों का बैंक खाता खुलवाया गया। हमने भी झांसे में आकर परिवार सहित बैंक खाता खुलवा लिया, लेकिन क्या मिला हम सबको पता है।'
केजरीवाल- बड़ी ताकतें INDIA गठबंधन तोड़ने में जुटी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मोदी सरकार सबसे अहंकारी सरकार है। ये सरकार सिर्फ एक आदमी को बचाने में जुटी है। देश में इतनी अहंकारी सरकार कभी आई ही नहीं। उन्होंने कहा, हम पद के लिए नहीं, बल्कि भारत को बचाने आए हैं। देश बचाना है। केजरीवाल ने कहा, यह INDIA कुछ पार्टियों का गठबंधन मात्र नहीं है, बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों का गठबंधन है। हम सभी एक साथ आए हैं, क्योंकि हमें 21वीं सदी के भारत का निर्माण करना है। उन्होंने कहा, देश की मोदी सरकार आजाद भारत की सबसे करप्ट सरकार है। ये हमारे गठबंधन को तोड़ने की कोशिश कर रही है।'
नीतीश को विश्वास, समय से पहले हो सकता है चुनाव
मुंबई मीटिंग में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'अभी जो केंद्र में हैं, वो पक्का जाएंगे। कोई काम नहीं कर रहे हैं, सिर्फ तारीफ चल रही है। हम देश के इतिहास को बदलने नहीं देंगे। वे (मोदी सरकार) इतिहास बदलने में जुटे हैं। नीतीश को पूरा विश्वास है कि, लोकसभा चुनाव 2024 समय से पहले हो सकता है। नीतीश ने आगे कहा, केंद्र सरकार जितना काम कम करती है, उनके बारे में उससे ज्यादा छपता है। ये देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं। लेकिन, हम इतिहास बदलने नहीं देंगे। वो हारेंगे, वो सत्ता से जाएंगे।'
शरद पवार- सबको पता है 'घमंडिया' कौन है?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा, 'हमारे गठबंधन की बैठक के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने 'घमंड़िया' शब्द का इस्तेमाल किया। इससे साबित होता है कि 'घमंडिया' कौन है? उन्हें (बीजेपी) लोगों का एक साथ आना भी पसंद नहीं। पवार बोले, मैं वादा करता हूं कि हम नहीं रुकेंगे। हम गलत रास्ते पर नहीं जाएंगे। हम देश में एक स्वच्छ प्रशासन देने के लिए सब कुछ करेंगे।'
मणिपुर मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, 'सरकार ने संसद का विशेष सत्र (special session of parliament) बुलाया है। मणिपुर मुद्दे पर विशेष सत्र नहीं बुलाया था। मेरा सवाल है स्पेशल सत्र तब क्यों नहीं बुलाया? चीन के मुद्दे पर क्यों नहीं विशेष सत्र बुलाया? संवैधानिक संस्थाओं का सत्यानाश कर रहे हैं। ED, CBI सभी का दुरुपयोग किया जा रहा है।'
केंद्र ने LPG के दाम दोगुना कर सस्ता किया
गठबंधन के नेताओं ने एक सुर में मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, केंद्र ने गैस सिलेंडर का दाम दोगुना करने के बाद उसे सस्ता किया। साथ ही, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ मिलकर लड़ने का भी फैसला लिया। सभी ने एक सुर में कहा, मोदी सरकार ने LPG की कीमतें दोगुने कर 200 रुपए कम किए। मोदी 100 रुपए बढ़ाते हैं, तो दो रुपए कम करते हैं। केंद्र की मौजूदा सरकार सदैव गरीबों के खिलाफ काम करती है।
मुंबई बैठक में दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए
वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'मुंबई में दो दिवसीय इस बैठक में दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पहला, 13 सदस्यीय कोआर्डिनेशन समिति बनाई गई है। दूसरा, जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी। इस पर सहमति बन पाई है।'