×

61 साल पुराना LAC समझौता: भारत ने किया मानने से इनकार, चीन को बड़ा झटका

चीन की ओर से एलएसी को तय करने में 1959 के समझौते का हवाला दिया गया है मगर भारत में उसे मानने से साफ इनकार कर दिया है।

Shivani
Published on: 29 Sept 2020 9:21 PM IST
61 साल पुराना LAC समझौता: भारत ने किया मानने से इनकार, चीन को बड़ा झटका
X

अंशुमान तिवारी

नई दिल्ली। लद्दाख में चीन की रोज नई शरारतों के कारण भारत और चीन के बीच एलएसी को लेकर पैदा हुआ तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। चीन ने एलएसी के मामले में फिर एक नया विवाद पैदा करने की कोशिश की है, लेकिन भारत की ओर से चीन को सख्त अंदाज में जवाब दिया गया है। भारत ने चीन पर पलटवार करते हुए कहा है कि एलएसी को तय करने में 61 साल पुराने एकतरफा समझौते को मान्यता नहीं दी जा सकती।

भारत को एकतरफा समझौता कभी स्वीकार नहीं

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच पैदा हुए सैन्य विवाद के बाद चीन की ओर से रोज नया शगूफा छोड़ा जाता है। अब चीन की ओर से एलएसी को तय करने में 1959 के समझौते का हवाला दिया गया है मगर भारत में उसे मानने से साफ इनकार कर दिया है।

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि हमने भारत चीन सीमा क्षेत्रों में एलएसी के बारे में चीन के विदेश मंत्रालय के बयान को देखा है मगर चीन को यह बात समझ लेनी चाहिए कि भारत ने 1959 के एकतरफा समझौते को कभी स्वीकार नहीं किया है।

Army

चीन ने किया आपसी सहमति का उल्लंघन

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है की 1993, 1996 और 2005 में चीन के साथ हुई दो पक्षीय बातचीत में एलएसी को लेकर गतिरोध के बिंदुओं को बातचीत के जरिए सुलझाने पर सहमति बनी थी।

ये भी पढ़ें- रूस और तुर्की में होगा भीषण युद्ध: ये है बड़ी वजह, मचेगी भयानक तबाही

यह भी तय किया गया था कि दोनों पक्ष किसी भी तरह की एकतरफा कार्रवाई से बचेंगे। ऐसी स्थिति में चीन की ओर से एलएसी को लेकर जारी किया गया बयान पूरी तरह आपत्तिजनक है और चीन के विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच बनी आपसी सहमति का भी उल्लंघन किया है।

Indian Army Truck

चीन के अड़ियल रुख से नहीं सुलझ रहा मामला

भारत ने एलएसी को लेकर गतिरोध के बिंदुओं के न सुलझने के लिए भी चीन को ही दोषी ठहराया है। भारत का कहना है कि दोनों देश 2003 तक एलएसी को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश में लगे हुए थे मगर इसके बाद यह प्रक्रिया कभी आगे नहीं बढ़ सकी।

ये भी पढ़ें- चीन का लद्दाख को मान्यता देने से इनकार, आखिर क्या है जिनपिंग की मंशा?

इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि चीन ने कभी इस गतिरोध को सुलझाने की कोशिश नहीं की। भारत की ओर से उम्मीद जताई गई है कि चीन पूरी ईमानदारी और विश्वास के साथ सभी समझौतों का पालन करेगा और एलएसी की एकतरफा व्याख्या करने से बाज आएगा।

चीन के प्रवक्ता ने दिया था 1959 का हवाला

भारत की ओर से यह प्रतिक्रिया चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन के बयान के बाद आई है। चीन के प्रवक्ता ने भारत पर निशाना साधते हुए अवैध तरीके से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की स्थापना करने का आरोप लगाया था।

Galvan Valley

उनका यह भी कहना था कि भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लेकर चीन की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट है। उन्होंने 7 नवंबर 1959 को परिभाषित सीमा को एलएसी मानने की बात कही थी। इसी के बाद भारत की ओर से तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए चीन को आईना दिखाया गया है।

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन

जानकारों का कहना है कि चीन इस समय विभिन्न मोर्चों पर तमाम दिक्कतों से जूझ रहा है और लोगों को ध्यान भटकाने के लिए ही उसने भारत के साथ सैन्य विवाद को बढ़ावा देने की साजिश रची है।

ये भी पढ़ें- भूकंप से डगमगाई धरती: ताबड़तोड़ झटकों से सहमा देश, बड़ी तबाही का संकेत

हालांकि कोरोना संकट और इस सैन्य विवाद को लेकर चीन दुनिया के कई प्रमुख देशों के निशाने पर आ चुका है मगर इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कई देशों के साथ चीन की तनातनी

China Army

चीन की इस समय भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान और ताइवान आदि कई देशों से तनातनी चल रही है मगर इसके बावजूद उसकी ओर से हर रोज नई हरकतें की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक भारत के कड़े रुख के कारण चीन एलएसी पर भारतीय जवानों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story