TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीजफायर का मामला: भारत ने पाक को दी चेतावनी, कहा- सेना को समझा लें

पाकिस्तानी सेना की तरफ से जम्मू-कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पाक की तरफ से की गई गोलीबारी में एक निर्दोष भारतीय की मौत हो गई।

Aditya Mishra
Published on: 31 July 2019 6:29 PM IST
सीजफायर का मामला: भारत ने पाक को दी चेतावनी, कहा- सेना को समझा लें
X

जम्मू: पाकिस्तानी सेना की तरफ से जम्मू-कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पाक की तरफ से की गई गोलीबारी में एक निर्दोष भारतीय की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें...उन्नाव रेप काण्ड: जाने मायावती ने SC का क्यों किया स्वागत

बेगुनाह की मौत पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायोग के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायोग को पत्र लिखकर कहा है, 'पाकिस्तान के अधिकारियों को निर्दोष नागरिकों की हत्या के ऐसे जघन्य कृत्य की जांच करनी चाहिए और सेना को तत्काल निर्दोषों की हत्या बंद करनी चाहिए।

भारत सरकार ऐसे मामले पर कड़ी आपत्ति दर्ज करता है। भारत सरकार पाकिस्तानी सेना द्वारा निर्दोष नागरिकों को निशाने पर लिए जाने की कड़ी निंदा करता है। यह मानवता के खिलाफ है।'

ये भी पढ़ें...CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ की मौत के बाद जानिए वो सब जिससे हैं अंजान

बताते चले कि जम्मू के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन को अंजाम दिया गया। पाकिस्तान की ओर से इस तरह उल्लंघन दिन भर में दूसरी बार किया गया।

इसके अलावा जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पाकिस्तान की ओर से किए गए फायरिंग में एक कश्मीरी महिला की मौत हो गई। गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बागतोर इलाके में रहने वाली रहमी भट की मंगलवार देर रात पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार की चपेट में आने से मौत हो गई।

बता दें कि पिछले कई दिनों से लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया था। फायरिंग के चपेट में आने से दर्जनभर लोग भी घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें...मानसून में कपड़े सुखाने में होती है दिक्कतें तो अपनाएं ये आसान उपाय



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story