×

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान से आ रहे जार्जिया के विमान को पकड़ा

वायुसेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान से जार्जिया के एक एएन - 12 विमान के प्रवेश करने पर उसे पकड़ लिया और उसे जयपुर हवाईअड्डा पर उतरने के लिए बाध्य कर दिया।

Aditya Mishra
Published on: 10 May 2019 7:43 PM IST
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान से आ रहे जार्जिया के विमान को पकड़ा
X
फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: वायुसेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान से जार्जिया के एक एएन - 12 विमान के प्रवेश करने पर उसे पकड़ लिया और उसे जयपुर हवाईअड्डा पर उतरने के लिए बाध्य कर दिया।

ये भी पढ़ें...पकिस्तान में भी होगी नोटबंदी, 5000 के नोट होंगे चलन से बाहर

अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यह विमान अपना रास्ता भटक गया था। उन्होंने बताया कि वायुसेना के वायु रक्षा विमान ने उसे जयपुर हवाईअड्डा पर उतरने के लिए मजबूर किया।

ये भी पढ़ें...पुलवामा हमला : भोजपुरी एक्ट्रेस की PM मोदी से अपील, कहा-उड़ा दो पकिस्तान

सूत्रों ने बताया कि जार्जिया का एएन - 12 विमान कराची से दिल्ली के लिए रवाना होने के बाद अपने निर्धारित मार्ग से भटक गया और उसने उत्तर गुजरात में एक ऐसे स्थान से भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया, जो पूर्व निर्धारित नहीं था।

ये भी पढ़ें...अब इस इलाके से पाकिस्तान के झंडे को हटाया गया, बौखलाया पकिस्तान!

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story