×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान: जल्द होंगे वायुसेना में शामिल, कांपे दुश्मन देश

भारत सरकार वायुसेना की ताकत में और इजाफा करने में जुटी हुई है। इसी के तहत हाल ही में फ्रांस के लड़ाकू विमान राफेल को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया है। अब सेना में एएमसीए शामिल करने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। 

Shreya
Published on: 8 Oct 2020 11:21 AM IST
सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान: जल्द होंगे वायुसेना में शामिल, कांपे दुश्मन देश
X
सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान: जल्द होंगे वायुसेना में शामिल, कांपे दुश्मन देश

नई दिल्ली: आज यानी 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपना 88वां स्थापना दिवस (Air Force Day 2020) मना रही है। इस मौके पर वायुसेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। बता दें भारतीय वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी। तब से लेकर वायुसेना के जवान भारत की रक्षा में मुस्तैद हैं। भारतीय एयरफोर्स कई मौकों पर दुश्मनों को धूल भी चटा चुकी है। चाहे कारगिल युद्ध हो या बालाकोट एयर स्ट्राइक भारतीय वायुसेना ने दुश्मनों को ढेर कर अपना परचम लहराया है।

450 एएमसीए शामिल करने की प्रक्रिया पर चल रहा काम

सरकार भी वायुसेना की ताकत में और इजाफा करने में जुटी हुई है। इसी के तहत हाल ही में फ्रांस के लड़ाकू विमान राफेल को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया है। एयरफोर्स में राफेल के शामिल होने से वायुसेना की ताकत में और इजाफा हुआ है। इसके अलावा वायुसेना में 450 एडवांस्ड मल्टीरोल कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) शामिल करने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। भारत सरकार ने इसके लिए 2027 तक की समयसीमा तय की है।

यह भी पढ़ें: इन देशों में भीषण युद्ध: 300 लोगों की मौत, अब इस देश ने दी तबाही की चेतावनी

INDIAN AIR FORCE वायुसेना में शामिल होंगे एडवांस्ड लड़ाकू विमान (फोटो- ट्विटर)

इन लड़ाकू विमानों की खरीद प्रक्रिया पर लगेगी मुहर

जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय की ओर से 21 मिग-29 और 12 सुखोई-30 एमकेआई के प्रस्तावित खरीद प्रक्रिया पर अगले महीने तक मुहर लगा दिया जाएगा। विमानों की इन खेप में छठी पीढ़ी के विमान के विकल्पों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इसके अलावा सूत्रों से जानकारी मिली है कि 450 लड़ाकू विमानों में कुछ विदेश से खरीदे जाएंगे, जबकि बाकी को देश में ही तैयार किया जाएगा। इस मुहिम में प्राइवेट कंपनियों को भी शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना वरदान: ट्रंप ने महामारी पर कही इतनी बड़ी बात, चीन को दी चेतावनी



तेजस विमानों के लिए भी जल्द ही जारी किए जाएंगे ऑर्डर

सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार ने 114 एडवांस्ड मल्टीरोल कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू कर दी है। इस परियोजना में लड़ाकू विमान राफेल को वरीयता दी गई है। इसके अलावा 200 तेजस विमानों में से 83 के लिए जल्द ही ऑर्डर जारी किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि तेजस मार्क1 ए के लिए हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) से बात चल रही है।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी थर्राए पहाड़: कांप उठा लद्दाख, भूकंप से बाॅर्डर तक अफरा-तफरी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story