×

भारतीय सेना का पाक को मुंहतोड़ जवाब, कई चौकियां तबाह, कई सैनिक ढेर

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के सैनिक लगातार गोलीबारी कर रहे हैं, मोर्टार और तोप से गोल दाग रहे हैं। लेकिन सीमापार से की जा रही गोलाबारी का अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।

Dharmendra kumar
Published on: 27 Dec 2019 3:36 PM IST
भारतीय सेना का पाक को मुंहतोड़ जवाब, कई चौकियां तबाह, कई सैनिक ढेर
X

श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के सैनिक लगातार गोलीबारी कर रहे हैं, मोर्टार और तोप से गोल दाग रहे हैं। लेकिन सीमापार से की जा रही गोलाबारी का अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को तबाह कर दिया है और कई पाक सैनिकों को भी ढेर कर दिया है।

राजौरी में सीमापार से की जा रही गोलीबारी पर पाकिस्तान को भारतीय सेना करारा जवाब दे रही। अब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों को तबाह करने के साथ ही 4 पाकिस्तानी सैनिकों को भी मार गिराया है।

बता दें कि गुरुवार रात को पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था और मोर्टार दागे थे।

यह भी पढ़ें...सेना ने तोप से उड़ाया आतंकी कैंप: बिछ गई लाशें ही लाशें, बौखलाया पाकिस्तान

इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के उरी में सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान ने मोर्टार, तोप से गोले दागे और भारी गोलाबारी भी की।

पाकिस्तानी सेना की इस नापाक हरकत की वजह से भारतीय सेना का एक सैनिक(जेसीओ) शहीद हो गया। भारत की ओर से सेना ने पाकिस्तान को आर्टिलरी और मोर्टार से जवाब दिया।

यह भी पढ़ें...CAA पर कांग्रेस के इस नेता ने कहा- पेट्रोल-डीजल तैयार रखो, ऑर्डर मिलते ही जला देना

भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की कई चौकियां तबाह की थीं और 2 सैनिक भी ढेर किए थे। लेकिन इसके बावजूद पड़ोसी देश सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।

यह भी पढ़ें...सींग लगाकर राहुल ने लगाए ठुमके और फिर पीएम मोदी पर साधा निशाना

पाकिस्तानी सेना ने बारामुला जिले के कई सेक्टरों में कई नागरिक और रक्षा ठिकानों को हल्के हथियारों से भी निशाना बनाया। तोपों से हुई गोलाबारी के कारण नियंत्रण रेखा के इस पार भीतरी इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों में खौफ का माहौल पैदा हो गया।

पाकिस्तान ने सीमा पर कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलाबारी की थी। पाकिस्तान की इस हरकत का भी भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story