×

LOC पर पाकिस्तानियों की साजिश का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली की स्पेशल सेल ने हाई अलर्ट भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी हमले की फिराक में दिल्ली में घुसे हैं। इसी के बाद दिल्ली में पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है।

Shivakant Shukla
Published on: 8 July 2023 5:34 PM IST
LOC पर पाकिस्तानियों की साजिश का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
X

नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। खबर है कि पाकिस्तान आज लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर मार्च निकालकर घाटी में अशांति फैलाने की तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़ें— Facebook ने इस सोशल साइट को दिया बेहतरीन तोहफा, जाने यहां

इसी के साथ पाकिस्तान की तरफ से सुबह ही पुंछ जिले के देगबार सेक्टर में फायरिंग हुई। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की हर गोली का जवाब दिये। फिलहाल फायरिंग बंद है। सेना ने पाकिस्तानी सेना द्वारा प्रचारित किए जा रहे इस मार्च को असफल करने की सारी तैयारी कर ली है।

अमेरिका ने जताई है हमले की आशंका

वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान को यह भी साफ कर दिया कि भारत के साथ संबंधों में सुधार करने के लिए उसे अपने देश के आतंकियों पर कार्रवाई करनी होगी। यही नहीं अमेरिका ने संदेह भी जताया है कि पाकिस्तानी आतंकी भारत में हमलों को अंजाम दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें— IIT Delhi में बिना परीक्षा के जॉब! निकली है बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली की स्पेशल सेल ने हाई अलर्ट भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी हमले की फिराक में दिल्ली में घुसे हैं। इसी के बाद दिल्ली में पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story