TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कश्मीर दहलाने की साजिश: दफन हुए आतंकी मंसूबे, सफल हुआ सेना का ये ऑपरेशन

उत्तरी घाटी में शनिवार को देश की जाबांज भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना और राज्य की पुलिस ने मिलकर पाकिस्तान की सेना के सपोर्ट वाले आतंकियों के खतरनाक मंसूबों को नाकामयाब कर दिया है।

Newstrack
Published on: 10 Oct 2020 2:04 PM IST
कश्मीर दहलाने की साजिश: दफन हुए आतंकी मंसूबे, सफल हुआ सेना का ये ऑपरेशन
X
उत्तरी घाटी में शनिवार को देश की जाबांज भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना और राज्य की पुलिस ने मिलकर पाकिस्तान की सेना के सपोर्ट वाले आतंकियों के खतरनाक मंसूबों को नाकामयाब कर दिया है।

श्रीनगर: उत्तरी घाटी में शनिवार को देश की जाबांज भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना और राज्य की पुलिस ने मिलकर पाकिस्तान की सेना के सपोर्ट वाले आतंकियों के खतरनाक मंसूबों को नाकामयाब कर दिया है। ऐसे में आज आतंकवादी किशनगंगा नदी के रास्ते से होते हुए पाक अधिकृत कश्मीर(POK) से हथियारों की खेप की तस्करी करने के जोरदार प्रयास में थे।

ये भी पढ़ें... चीन का खात्मा जल्द: भारत ने तेज की अपनी तैयारियां, और मजबूत हुई सेना

संयुक्त ऑपरेशन चलाया

किशनगंगा नदी से हथियारों की तस्करी कर रहे आतंकियों के बारे में जानकारी मिलते ही भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया और खूंखार आतंकवादियों के हथियार बरामद करके जब्त कर लिया।

इसके बारे में जीओसी चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने खबर की पुष्टि की है। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि सर्विलांस डिवाइसेस का इस्तेमाल करते हुए हमारे मुस्तैद जवानों ने पाकिस्तान द्वारा तस्करी किए जा रहे हथियारों का जखीरा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

kisanganga river फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...बच्ची लड़ रही जंग: पुलिस बोल रही खुद ही पकड़ो आरोपी को, ये है हैवानियत का दर्द

250-300 आतंकी लॉन्च पैड

आगे उन्होंने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि पाकिस्तान के इरादे अब भी वही हैं। हम आने वाले दिनों में भी पाकिस्तान के ऐसे ही बुरे इरादों से जूझते रहेंगे।

सीमा पर आतंकियों की नापाक हरकतों के बारे में लेफ्टिनेंट जनरल ने बताया कि हमारी खुफिया एजेंसी की जानकारियों के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से करीब 250-300 आतंकी लॉन्च पैड हैं। वहीं आतंकवादियों के नियमित घुसपैठ की कोशिशों के बाद हम उन्हें अपने रेगुलर कोशिशों से दूर रखने में सक्षम हैं।

आपको बता दें कि आज यानी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा समर्थित आतंकवादियों के नापाक घिनौने मंसूबों को विफल कर दिए। आतंकी सीमा पार से हथियारों की तस्करी की कोशिश कर रहे थे।

ये भी पढ़ें...जारी हुआ हाई अलर्ट: 2-3 घंटे में बिजली से मचेगी तबाही, इन जगहों पर खतरा

आतंकी गतिविधियों का पता

ऐसे में सर्विलांस संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को ऐसी नापाक कोशिश करते हुए पकड़ लिया। साथ ही सेना ने किशन-गंगा नदी के किनारे आतंकी गतिविधियों का पता लगाया था।

फिर इसके तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सेना ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया गया। ऐसे में ये बताया गया कि दो-तीन आतंकवादी नदी के दूर किनारे से रस्सी से बंधे ट्यूब में कुछ सामान ट्रांसपोर्ट करने की कोशिश कर रहे थे।

जानकारी मिलते ही सेना के जवान वहां पहुंचे और हथियारों को जब्त कर लिया। इन आतंकवादियों के पास से 4 एके-74 राइफल, 8 मैगजीन और 230 एके राइफल बरामद किए हैं। फिलहाल जांच अभी जारी है।

ये भी पढ़ें...बस हादसे से कांपा यूपी: हर तरफ़ बस चीख-पुकार, सवार थे कम से कम 50 यात्री



\
Newstrack

Newstrack

Next Story