TRENDING TAGS :
कॉल सेंटर मामले में भारतीय नागरिक को 16 महीने की कैद
वॉशिंगटन: तीन अप्रैल कॉल सेंटर घोटाला मामले में दोषी करार दिए गए एक भारतीय नागरिक को 16 महीने कैद की सजा सुनाई गई है। इस घोटाले में 340 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी हुई थी जिससे 2,00,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ था।
य भी देखें: राजपाल यादव के बाद चेक बाउंस मामले में इस मशहूर अभिनेता को हुई जेल
न्याय विभाग ने बुधवार को बताया कि महबूब मंसुराली चरानिया ने जनवरी में धन के अवैध लेन-देन के कारोबार में लिप्त होने का दोष स्वीकार किया था। इसके बाद उसे मामले में दोषी ठहराया गया।
विभाग का कहना है कि 16 महीने की सजा के बाद तीन साल तक उनपर नजर रखी जाएगी।
य भी देखें:उपभोग बढ़ने से इस वित्त वर्ष में 7.20 प्रतिशत रहेगी देश की आर्थिक वृद्धि दर: एडीबी
चरानिया को विशेष समीक्षा के लिए 100 डॉलर की राशि देने और योजना के पीड़ितों को क्षतिपूर्ति के रूप में 2,03,958.02 डॉलर देने का आदेश भी दिया गया है।
अमेरिकी अटॉर्नी ब्यूंग जे 'बीजे' पैक ने कहा, ‘‘ चरानिया जिस घोटाले का हिस्सा था उसमें फोन के जरिए झूठ बोलकर, डरा कर, उगाही की धमकी देकर लोगों से पैसे ऐंठे गए थे।’’
(भाषा)