×

मोदी का ट्विटर हैक: PMO में मचा हड़कंप, हैकर्स ने मांगे बिटक्वाइन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्सनल ट्विटर अकाउंट गुरूवार को हैक कर लिया गया। हैकर ने कोविड 19 रिलीफ फंड के लिए बिटक्वाइन के जरिये डोनेशन की मांग की।

Shivani
Published on: 3 Sept 2020 9:04 AM IST
मोदी का ट्विटर हैक: PMO में मचा हड़कंप, हैकर्स ने मांगे बिटक्वाइन
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्सनल ट्विटर अकाउंट गुरूवार को हैक कर लिया गया। हैकर ने कोविड 19 रिलीफ फंड के लिए बिटक्वाइन के जरिये डोनेशन की मांग की।

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्सनल ट्विटर अकाउंट (Twitter account) गुरूवार को हैक कर लिया गया। हैकर ने कोविड 19 रिलीफ फंड के लिए बिटक्वाइन के जरिये डोनेशन की मांग की। हालंकि बाद में ट्विटर पर हैकर द्वारा किया गया बोगस मैसेज डिलीट कर दिया गया।

पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक

दरअसल, गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर अकाउंट पर एक बोगस ट्वीट दिखने लगा। बता चला कि पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। बता दें कि पीएम मोदी के इस ट्विटर अकाउंट में 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

Indian PM Narendra Modi Twitter Account hacked

हैकर ने पीएम कोविड -19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन की मांग की

उनके ट्विटर के जरिये हैकर्स ने बिटक्वाइन की मांग की। इसके लिए क्रिप्टो करेंसी से जुड़े ट्वीट किए गए। हैकर ने पीएम के टि्वटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'यह अकाउंट जॉन विक (hckindia@tutanota.com) ने हैक कर लिया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है।' उसके बाद दूसरा ट्वीट किया गया, जिसमे लिखा गया, 'मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें।' हालंकि बाद में ये सब ट्वीट डिलीट कर दिए गए।

ये भी पढ़ेंः माफियाओं पर योगी सरकार सख्त, सपा MLC समेत इनकी करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त

पेटीएम मॉल हैक पर भी किया खुलासा

ट्वीट के जरिये हैकर ने अपना नाम जॉन विक है। बता दें कि जॉन विक वहीँ है, जिसे लेरक 30 अगस्त को साइबर सिक्योरिटी फर्म साइबल ने दावा किया था कि पेटीएम मॉल के डेटा चोरी में जॉन विक ग्रुप का हाथ है। दरअसल, पेटीएम मॉल यूनीकॉर्न पेटीएम की ई-कॉमर्स कंपनी है। कहा गया कि हैकर ने पेटीएम मॉल के डेटा चोरी कर फिरौती की मांग की थी। इस मामले में पेटीएम ने बताया था कि उनकी जाँच में देता चोरी का कोई मामला सामने नहीं आया है।

Indian PM Narendra Modi Twitter Account hacked

इन दिग्गजों के ट्विटर अकॉउंट हो चुके हैक

इसी बारे में पीएम के अकाउंट से हैकर ने स्पष्ट किया कि उसने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है। गौरतलब है कि इसके पहले जुलाई में भी कई देशों के दिग्गजों के अकॉउंट हैक होने का मामला सामने आ चुका है। वॉरेन बफेट, जेफ बेजॉस, बराक ओबामा, जो बिडेन, बिल गेट्स और एलॉन मस्क समेत कई बड़ी हस्तियों के टि्वटर अकाउंट हैक कर क्रिप्टो करेंसी की मांग की गयी थी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story