TRENDING TAGS :
भारत बंद: रेलवे ने ये सभी ट्रेनें कर दीं रद्द, इनका बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट
कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन जारी है। आज 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है। जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के किसान शामिल हुए है।
कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन जारी है। आज 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है। जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के किसान शामिल हुए है।
वही किसानों के इस आंदोलन की वजह से रेल यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। जिसके चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो वही कुछ के रूट डाइवर्ट कर दिए है। लेकिन कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर रद्द भी करना पड़ा।
आपको बता दें, कि रेलवे ने जिन ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया है वो आधे रास्ते में ही टर्मिनेट हो जाती हैं। इसके बाद उसी जगह से फिर शुरू होती हैं। रेलवे ने अजमेर से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्या 09613 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिसंबर को रद्द कर दी है। साथ ही जो ट्रेन अमृतसर से अजमेर 9 दिसंबर को लौटने वाली है उसे भी रद्द कर दिया गया है।
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
-नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर, नई दिल्ली से टर्मिनेट।
-बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (02925) स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर को चंडीगढ़ में ही टर्मिनेट हो जाएगी।
- अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (02716) ,10 दिसंबर, नई दिल्ली से ही शुरू होगी।
-अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (02926) स्पेशल ट्रेन, 10 दिसंबर, चंडीगढ़ से ही शुरू होगी।
-जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (04651) स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर, अंबाला में टर्मिनेट।
ये भी पढ़ें : नए संसद भवन का भूमिपूजन: सभी धर्मों के धर्म गुरु होंगे शामिल, तैयारियां तेज
-अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04652) स्पेशल ट्रेन, 9 दिंसबर, अंबाला से शुरू होगी।
-कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (02357) स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर, अंबाला में टर्मिनेट।
- अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस (02358) स्पेशल ट्रेन, 10 दिसंबर, अंबाला से शुरू।
- कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (08237) स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर ,अंबाला में ही टर्मिनेट।
-अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस (08238) स्पेशल ट्रेन, 10 दिसंबर, अंबाला से ही शुरू होगी।
- डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05933) स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट।
- अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05934) स्पेशल ट्रेन, 11 दिसंबर को रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें: स्वदेशी वैक्सीन जल्द: भारत बायोटेक ने मांगी अनुमति, फाइजर-सीरम कर चुके आवेदन