×

Indian Railway News: बारिश के चलते 17 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, कई ट्रनों के रूट में बदलाव, चेक करें लिस्ट

दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। ऐसे में ट्रेनें कैंसिल चल रही है। कई ट्रेनें 17 जुलाई रद्द रहेंगी। कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है। वहीं, कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है।

Archana Pandey
Published on: 15 July 2023 11:24 AM IST (Updated on: 15 July 2023 11:35 AM IST)
Indian Railway News: बारिश के चलते 17 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, कई ट्रनों के रूट में बदलाव, चेक करें लिस्ट
X
Indian Railway (Image- Social Media)

Indian Railway News: देश के दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। ऐसे में सड़क के साथ-साथ रेल यातायात भी प्रभावित हो गया है। जिसके कारण कई ट्रेनें कैंसिल चल रही है। कई ट्रेनें 17 जुलाई रद्द रहेंगी। कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है। वहीं, कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है।

17 जुलाई तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 15119 बनारस-देहू 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, 15001 मुजफ्फरपुर- देहरादून एक्सप्रेस और 14230 देहरादून-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस ट्रेंन 17 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी। वहीं, 13009/13010 योगनगरी ऋषिकेष-हावड़ा एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यानि की अब 17 जुलाई तक इस ट्रेन का संचालन बरेली से हावड़ा के बीच किया जाएगा।

इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस वाया साहिबाबाद नई दिल्ली दिल्ली किशनगंज के रास्ते से चलेगी, 19601 उदयपुर सिटी न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, दिल्ली दिल्ली सरायरोहिल्ला नई दिल्ली साहिबाबाद तथा 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस सब्जी मंडी नई दिल्ली साहिबाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर आनंद विहार टर्मिनस से चलेगी। 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर मुरादाबाद से चलाई जाएगी। 12327 हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस को रुड़की, 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 12369/12370 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस नजीमाबाद में टर्मिनेट कर वहीं से वापस चलाया जाएगा।

आज और कल रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

बारिश, बाढ़ का सबसे ज्यादा प्रभाव अमृतसर, चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली रेल रूट पर पड़ा है। 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, 15119/15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, 15005 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस, 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 15655/15656 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस, 15006 राप्ती-गंगा एक्सप्रेस समेत बरेली होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनों को रेलवे ने शनिवार और रविवार को रद्द कर दिया है।

Archana Pandey

Archana Pandey

Next Story