TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यात्रीगण ध्यान दें: रद्द हुईं कई सारी ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें ये लिस्ट

कृषि विधेयक को लेकर देशभर में किसान आंदोलन जारी है। पंजाब में किसानों के विरोध के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं, जिन्हें आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

Newstrack
Published on: 8 Dec 2020 6:33 PM IST
यात्रीगण ध्यान दें: रद्द हुईं कई सारी ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें ये लिस्ट
X
यात्रीगण ध्यान दें: रद्द हुईं कई सारी ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें ये लिस्ट

नई दिल्ली: कृषि विधेयक को लेकर देशभर में किसान आंदोलन जारी है। पंजाब में किसानों के विरोध के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं, जिन्हें आंशिक रूप से रद्द किया गया है। यानी यह ट्रेनें आधे रास्ते में ही टर्मिनेट हो जाएंगी और वहीं से शुरू होंगी। यहां तक कि जिन ट्रेनों के लिए संभव हो सका है, रेलवे ने उनका रास्ता भी बदला है। ऐसे में अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो उससे पहले यहां जान लें कि रेलवे ने कौन सी ट्रेनें की हैं रद्द और कौन सी ट्रेनों का बदला है रास्ता...

ये भी पढ़ें: किसान आन्दोलन: हरियाणा के CM खट्टर के खिलाफ हुड्डा ने उठाया बड़ा कदम

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

बता दें कि डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05211) स्पेशल ट्रेन 9 दिसंबर को रद्द रहेगी। वहीं अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05212) स्पेशल ट्रेन 11 दिसंबर को रद्द रहेगी।

इस ट्रेन का बदला रास्ता

रेलवे ने अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04650) स्पेशल ट्रेन का 9 दिसंबर को रास्ता बदल दिया है। ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी।

ये 10 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से रद्द

- नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर, नई दिल्ली से टर्मिनेट।

- बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (02925) स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर को चंडीगढ़ में ही टर्मिनेट हो जाएगी।

– अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (02716) ,10 दिसंबर, नई दिल्ली से ही शुरू होगी।

-अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (02926) स्पेशल ट्रेन, 10 दिसंबर, चंडीगढ़ से ही शुरू होगी।

-जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (04651) स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर, अंबाला में टर्मिनेट।

-अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04652) स्पेशल ट्रेन, 9 दिंसबर, अंबाला से शुरू होगी।

-कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (02357) स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर, अंबाला में टर्मिनेट।

– अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस (02358) स्पेशल ट्रेन, 10 दिसंबर, अंबाला से शुरू।

– कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (08237) स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर ,अंबाला में ही टर्मिनेट।

-अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस (08238) स्पेशल ट्रेन, 10 दिसंबर, अंबाला से ही शुरू होगी।

– डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05933) स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट।

– अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05934) स्पेशल ट्रेन, 11 दिसंबर को रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी: आ गई कोरोना की वैक्सीन, ये होगी इसकी कीमत



\
Newstrack

Newstrack

Next Story