×

बड़ी खुशखबरी: आ गई कोरोना की वैक्सीन, ये होगी इसकी कीमत

भारत में जल्द ही कोरोना वायरस वैक्सीन मिलने वाली है। इसकी कीमत का भी जल्द ऐलान किया जाएगा। इसे लेकर केंद्र और सीरम के बीच एक आपूर्ति अनुबंध पर हस्ताक्षर होने वाला है। 

Shreya
Published on: 8 Dec 2020 3:12 PM IST
बड़ी खुशखबरी: आ गई कोरोना की वैक्सीन, ये होगी इसकी कीमत
X
बड़ी खुशखबरी: आ गई कोरोना की वैक्सीन, ये होगी इसकी कीमत

नई दिल्ली: पिछले कई महीनों से देश के लोगों को जिसका इंतजार था वह घड़ी अब आ गयी है। बस इंतजार है तो इसकी कीमत का। जल्द ही इसकी कीमत की घोषणा होने वाली है। इसको लेकर केन्द्र सरकार और वैक्सीन उत्पादक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बीच एक आपूर्ति अनुबंध पर हस्ताक्षर होने वाला है। इस अनुबन्ध में ही इस वैक्सीन की कीमत का खुलासा किया जाएगा। इसके लिए लगाताार वार्ता हो रही है।

एक हजार हो सकती है वैक्सीन की कीमत

केन्द्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन की आपूर्ति के लिए अपनी शर्तें और कीमत रखने की बात कही है। उम्मीद की जा रही है कि वैक्सीन की कीमत लगभग एक हजार के आसपास होगी पर सरकार इसे और कम करवाना चाहती है। अभी इस बारे में सीरम इंस्टीट्यूट से कोइ जवाब नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: भारत बंद में पत्थरबाजी: भिड़े BJP और कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर हुई मारपीट

corona vaccine (फोटो- सोशल मीडिया)

जल्द ही देश में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही सीरम इंस्टीट्युट का दौरा करने के बाद यह बात कह चुके हैं कि जल्द ही देश के लोगों को कोरोना वैक्सीन मिलने वाली है। बस थोडा इंतजार करना पडेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देषवासियों से कह चुके हैं कि कि करीब आठ संभावित वैक्सीन भारत में अलग-अलग चरण में हैं। जिनकी मैन्युफैक्च रिंग भारत में होनी है।

तीन अलग-अलग वैक्सीन का चल रहा ट्रायल

भारत की अपनी तीन अलग-अलग वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है। इस क्षेत्र से जुडे़ लोग का कहना है कि अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगले कुछ हफ्तों में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। जैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी, भारत मे टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: किसान आन्दोलन पर केंद्र और विपक्ष में छिड़ी जुबानी जंग, यहां पढ़ें किसने क्या कहा?

corona virus vaccine (फोटो- सोशल मीडिया)

परीक्षण में 90 फीसदी तक असरदार साबित हुई वैक्सीन

हाल ही में सीरम इंस्टीट्युट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा था कि कोरोना वैक्सीन परीक्षण में 90 फीसदी तक असरदार साबित हुई है। जल्द सभी के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने यह भी दावा किया था कि एस्ट्राजेनेका से 10 करोड़ डोज का समझौता किया गया है। जनवरी तक कोविशिल्ड की न्यूनतम 100 मिलियन खुराक उपलब्ध होगी जबकि फरवरी के अंत तक इसकी सैकड़ों मिलियन डोज तैयार की जा सकती है।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

यह भी पढ़ें: मातम में बदला आंदोलन: भारत बंद में किसान की मौत, 8 की अब तक गई जान

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story