×

रेल यात्रियों को तगड़ा झटका: प्लेटफार्म टिकट हुआ महंगा, इन ट्रेनों का बढ़ा किराया

टिकट के दाम बढ़ाने पर रेलवे का कहना है कि टिकट का दाम इसलिए बढ़ाया गया है कि लोगों की भीड़ को प्लेटफार्म पर आने से रोका जा सके। कोरोना संकट की वजह से लोगों को अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत आवश्यक है इसलिए टिकट की कीमत बढ़ाई गई है।

Dharmendra kumar
Published on: 5 March 2021 9:37 AM IST
रेल यात्रियों को तगड़ा झटका: प्लेटफार्म टिकट हुआ महंगा, इन ट्रेनों का बढ़ा किराया
X
महंगाई की मार झेल रही आम जनता को एक बार फिर झटका लगा है। भारतीय रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट और लोकल ट्रेन के किराए में भारी बढ़ोतरी की है।

नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रही आम जनता को एक बार फिर झटका लगा है। भारतीय रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट और लोकल ट्रेन के किराए में भारी बढ़ोतरी की है। रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के दामों में भी तीन गुना बढ़ोतरी की है।

पहले एक प्लेटफार्म टिकट के लिए 10 रुपये देने पड़े पड़ते थे। अब 30 रुपये खर्च करने होंगे। कोरोना संकट की वजह से प्लेटफार्म टिकट नहीं मिल रहा था, लेकिन रेलवे ने प्रमुख स्टशनों पर फिर से यह सेवा शुरू कर दी है।

रेलवे का बयान

टिकट के दाम बढ़ाने पर रेलवे का कहना है कि टिकट का दाम इसलिए बढ़ाया गया है कि लोगों की भीड़ को प्लेटफार्म पर आने से रोका जा सके। कोरोना संकट की वजह से लोगों को अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत आवश्यक है इसलिए टिकट की कीमत बढ़ाई गई है।

ये भी पढ़ें...दिग्गज नेताओं के ठुमकेः फारूक अब्दुल्ला संग सीएम अमरिंदर का डांस, वीडियो वायरल

मुंबई में 5 गुना महंगा हुआ टिकट

भारतीय रेलवे ने प्लेफार्म टिकट से लोकल ट्रेनों का भी किराया बढ़ाया था। मुंबई में प्लेटफार्म टिकट के दाम 5 गुना बढ़ा दिए गए हैं। वहां अब प्लेटफार्म टिकट के लिए 50 रुपए देनें पड़ेंगे। पहले 10 रुपये देने होते थे। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर प्लेटफार्म टिकट महंगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें...यात्रियों को मिली बड़ी सुविधा: स्टेशन पर नहीं उठानी होगी कोई परेशानी, शुरू ये सेवा

लोकल ट्रेन का किराया भी बढ़ा

भारतीय रेलवे ने लोकल ट्रेनों का भी किराया बढ़ा दिया है। दरअसल रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों की जगह एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की है, जिसका किराया बढ़ाया है। यात्रियों को लोकल ट्रेन में यात्रा करने के लिए 10 की जगह 30 रुपये देने होंगे। अगर आपको दिल्ली से गाजियाबाद जाना है, तो 10 रुपये की जगह 30 रुपये देने होंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story