TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारतीय रेल: अब नहीं होगी लेट कोई भी ट्रेन, किया गया ये बड़ा बदलाव

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के शुरू होने से यात्री ट्रेनों को व्यस्त ट्रैको से नही गुजरना पड़ेगा। पहले फैज के इस ट्रैक पर दौड़ने वाली माल वाहक गाड़ियों के माल बुकिंग और डिलेवरी के लिए छह स्टेशन बनाये गये है जिससे तीन फिरोजाबाद जनपद क्षैत्र में है।

SK Gautam
Published on: 16 July 2023 10:35 PM IST
भारतीय रेल: अब नहीं होगी लेट कोई भी ट्रेन, किया गया ये बड़ा बदलाव
X

फिरोजाबाद: यात्री ट्रैनों के समय से संचालित करने और गुड्स के लिए ट्रैवल टाइम में कमी करने के लिए दिल्ली से हावड़ा तक रेलवे की ओर से नया ट्रैक तैयार कराया जा रहा है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर नाम की इस परियोजना का फेज वन का सफल ट्रायल किया जा रहा है। फिरोजाबाद के भदान से खुर्जा तक 194 किमी खंड दूरी के इस ट्रैक पर वाणिज्यिक मालगाड़ी ट्रैन का सफल ट्रायल हो चुका है।

ये भी देखें : समाजवादी पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस से निष्कासित रमाकांत यादव

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के शुरू होने से यात्री ट्रेनों को व्यस्त ट्रैको से नही गुजरना पड़ेगा। पहले फैज के इस ट्रैक पर दौड़ने वाली माल वाहक गाड़ियों के माल बुकिंग और डिलेवरी के लिए छह स्टेशन बनाये गये है जिससे तीन फिरोजाबाद जनपद क्षैत्र में है।

सिर्फ माल गाड़ियों का होगा संचालन

भारतीय रेलवे की यह परियोजना वर्ष 2006 में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल ) का गठन किया गया था। इस ट्रैक पर सिर्फ माल गाड़ियों का संचालन किया जायेगा।इससे यात्री ट्रैनों को व्यस्त ट्रैकों से नही गुजरना पड़ेगा।साथ ही मालगाड़ी समय से गंतव्य तक पहुंच सकेगी।रेलवे के लिए यह गेम चेंजर सावित हो सकता है।

ये भी देखें : TMC सांसद नुसरत जहां ने की देवी मां की पूजा, बजाया नगाड़ा

यह ईस्टर्न कॉरिडोर को बाद मे लुधियाना तक किया जायेगा।तब लुधियाना से हावड़ा तक 1800 किलोमीटर की यात्रा मे पॉच घण्टे का सफर कम हो जायेगा।रेलवे की यह परियोजना देश की सबसे बड़ी परियोजनाओं मे से एक है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story