TRENDING TAGS :
मरे 203 आतंकवादी: भारत की सेना ने बिछाई इनकी लाशें, दुश्मन पर भारी पड़ा देश
देश के जाबांजो द्वारा अभी तक कुल 203 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। जिनमें से 166 स्थानीय आतंकवादी शामिल हैं। इस कार्रवाई में 43 नागरिक भी मुठभेड़ में घायल हुए हैं।
जम्मू: घाटी से आतंक को खत्म करने के लिए भारतीय सुरक्षाबल और पुलिस बल ने जोरदार कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। देश के जाबांजो द्वारा अभी तक कुल 203 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। जिनमें से 166 स्थानीय आतंकवादी शामिल हैं। इस कार्रवाई में 43 नागरिक भी मुठभेड़ में घायल हुए हैं। ऐसे में सीमा पर तैनात सेना के जवानों से आतंकियों के हौसले कमजोर पड़ गए। लगातार घुसपैठ की फिराक में आतंकी थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
ये भी पढ़ें...इस नेता का आतंकी कनेक्शन आया सामने, हिजबुल के आतंकियों को दिए लाखों रुपए
49 आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया
ऐसे में सूत्रों से सामने आई जानकारी के मुताबिक, 92 लोग आतंकी हमलों के दौरान घायल हुए। भारतीय सुरक्षा बलों ने 49 आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही इस साल के बीच 9 आतंकवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया। आतंकियों पर ये कार्रवाई सेना, पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा की गई। इनकी कोशिशों से ही देश के दुश्मनों को मौत के घाट उतारा गया।
फोटो-सोशल मीडिया
साथ ही अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त सुरक्षा ग्रिड में कार्यरत सीआरपीएफ ने इस वर्ष जम्मू और कश्मीर में 203 आतंकवादी मारे। इसमें 166 स्थानीय आतंकी हैं। 37 पाकिस्तान या विदेशी मूल के भी शामिल रहे। साल 2020 में 96 आतंकवादी घटनाएं हुईं।
ये भी पढ़ें...कांपा आतंकी संगठन: आतंकियों की बिछीं लाशें, सेना को मिली बड़ी कामयाबी
185 लोग हताहत
अधिकारियों ने कहा कि इन घटनाओं में 43 लोग मारे गए थे। इनमें 92 लोग हताहत हुए। वहीं, नागरिक हताहतों की संख्या 2019 के मुकाबले काफी कम है। इस साल 185 लोग हताहत हुए थे।
साल 2020 में 36 आइईडी बरामद की गई, जबकि बीते साल 14 आईईडी की वसूली हुई थी। साल 2019 की बात करें तो इसमें 152 आतंकवादी, जिनमें 120 स्थानीय और 32 पाकिस्तान मूल के थे, सुरक्षा बलों ने मार गिराए थे। वहीं साल 2018 में 215 आतंकवादी सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिए थे। कुल 257 आतंकवादी, 91 सुरक्षाकर्मी और 39 नागरिक में मारे गए थे।
ये भी पढ़ें...तारिक कासमी पर बोले बृजलाल, आतंकी को बचाने में जुटे थे अखिलेश यादव