×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अस्पताल की लापरवाही ने कर दिया जीवन में अंधेरा, 11 लोग हुए शिकार

इंदौर के एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन से 11 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गयी। घटना के बाद अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर सील कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए समिति गठित की गयी है।

Roshni Khan
Published on: 17 Aug 2019 4:21 PM IST
अस्पताल की लापरवाही ने कर दिया जीवन में अंधेरा, 11 लोग हुए शिकार
X

इंदौर: इंदौर के एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन से 11 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गयी। घटना के बाद अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर सील कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए समिति गठित की गयी है।

ये भी देखें:बेहद नाजुक हालत में अरुण जेटली, देखने के लिए लगने लगा तांता

स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने बताया पूरा मामला

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने बताया कि आठ अगस्त को राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के इंदौर आई हॉस्पिटल में 13 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए थे। जिसमें से दो मरीजों की आंखों की रोशनी ठीक हो गयी थी और उसके बाद उनके अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। लेकिन 11 मरीजों ने आंखों की रोशनी बाधित होने की शिकायत की है।

स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने कहा, "पहली नजर में लगता है कि मोतियाबिंद ऑपरेशनों के दौरान कथित संक्रमण से मरीजों की आंखों की हालत बिगड़ी। संक्रमण के कारणों की जांच की जा रही है। अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने पर विचार किया जा रहा है।"

बिगड़े मोतियाबिंद ऑपरेशनों के शिकार 11 मरीजों की उम्र 45 से 85 वर्ष के बीच है। इनमें शामिल रामी बाई (50) ने रुआंसे स्वर में कहा, "मुझे कुछ भी दिखायी नहीं दे रहा है।" जिलाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि निजी अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर सील कर दिया गया है।

ये भी देखें:हैंड बैग के साथ करते हैं हवाई सफर तो पढ़ें ये जरूरी खबर

उन्होंने बताया कि बेहतर इलाज के लिए सभी मरीजों को अन्य निजी अस्पताल में भेजा गया है। उन्हें रेडक्रॉस सोसायटी की मदद से सहायता राशि दी जा रही है। इंदौर, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट का गृह नगर है। सिलावट ने मोतियाबिंद ऑपरेशनों के बिगड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मामले की जांच के लिए इंदौर सम्भाग के आयुक्त (राजस्व) की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति बनाने के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग जांच में दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ उचित वैधानिक कदम उठाये जाएगे।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story