TRENDING TAGS :
International Yoga Day : स्क्रीनिंग के लिए पीएम का वीडियो संदेश सभी मिशन को भेजा गया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहों का यह पांचवा साल है और दुनिया भर के लोग बड़ी संख्या में इसमें भाग लेते हैं जिससे योग को विश्व के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाने में मदद मिली है।
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि विश्व भर में स्थित सभी भारतीय मिशनों को अंतरराष्ट्रीय दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए कहा गया है और योग प्रोटोकॉल की शुरुआत पर स्क्रीनिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो संदेश सभी दूतावासों को भेज दिया गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहों का यह पांचवा साल है और दुनिया भर के लोग बड़ी संख्या में इसमें भाग लेते हैं जिससे योग को विश्व के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाने में मदद मिली है।
ये भी देखें : पीएम मोदी ने दिया सांसदों को डिनर, शामिल हुए ये दिग्गज नेता
उन्होंने कहा कि सभी दूतावासों से इसे भव्य तरीके से मनाने के लिए कहा गया है।
कुमार ने कहा, “यह सिर्फ राजधानियों में नहीं बल्कि अन्य हिस्सों में भी हो रहा है। अगर आप इंडोनेशिया देखें तो हम वहां रामना मंदिर के सामने यह कर रहे हैं। पेरिस में हम एफिल टॉवर के पास योग कर रहे हैं। हमने हाई प्रोफाइल जगहें चुनी हैं।”
ये भी देखें : रामविलास पासवान कल राज्यसभा के लिए दाखिल करेंगे नामांकन
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का एक वीडियो संदेश योग प्रोटोकॉल की शुरुआत पर स्क्रीनिंग के लिए सभी मिशनों को भेज दिया गया है। हमें स्थानीय सरकारों से सहयोग मिल रहा है। स्थानीय लोगों की तरफ से बड़े पैमाने पर हिस्सेदारी हो रही है और इसने योग को दुनिया के विभिन्न हिस्सों तक ले जाने में मदद की है।”
कुमार ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए सभी उच्चायुक्तों से भी कहा है।
(भाषा)