TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सिर्फ 200 रुपए जमाकर बनाएं 35 लाख, सरकार ने शुरू की ये बड़ी स्कीम

पैसों की जरूरत सबको होती है। जैसे-जसे उम्र बढ़ती जाती है। आप भी प्रतिदिन 50 और 100 रुपए बचाकर लाखों रुपए बना सकते हैं। आईए जानते हैं कैसे छोटी-छोटी बचत करके हम सभी एक अच्छा फंड बना सकते हैं। कम इन्वेस्ट कर ज्यादा कमाई कर सकते हैं। बशर्ते यह सही जगह हो।

Dharmendra kumar
Published on: 22 May 2023 1:56 AM IST
सिर्फ 200 रुपए जमाकर बनाएं 35 लाख, सरकार ने शुरू की ये बड़ी स्कीम
X

नई दिल्ली: पैसों की जरूरत सबको होती है। जैसे-जसे उम्र बढ़ती जाती है। वैसे पैसों की जरूरत बढ़ती जाती है। आप भी प्रतिदिन 50 और 100 रुपए बचाकर लाखों रुपए बना सकते हैं। आईए जानते हैं कैसे छोटी-छोटी बचत करके हम सभी एक अच्छा फंड बना सकते हैं। कम इन्वेस्ट कर ज्यादा कमाई कर सकते हैं। बशर्ते यह सही जगह हो।

छोटी बचत करने के लिए आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PPF​) में पैसा लगा सकते हैं। आप सिर्फ प्रतिदिन 200 रुपये की बचत कर आप इस स्कीम के जरिए महज 20 साल में 35 लाख रुपये के मालिक बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें...मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस ताहिल रमानी का इस्तीफा मंजूर, इस बात से थीं नाराज

PPF के फायदे

पीपीएफ स्कीम के तहत आपके निवेश पर सुरक्षा की गारंटी मिलती है। स्कीम के तहत मिलने वाले ब्याज पर इनकम टैक्स नहीं लगता है। इसमें नॉमिनी की भी सुविधा है। यह अकाउंट पोस्‍ट आफिस और बैंकों की चुनी हुई शाखाओं में 15 साल के लिए खोला जाता है, जिसे 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

100 रुपये से खुल सकता है अकाउंट

इस अकाउंट को खोलने के लिए आपको 100 रुपये की जरूरत है, लेकिन इसमें एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये निवेश करना जरूरी है। साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें...Weather Update: दिल्ली-NCR को मॉनसून ट्रफ देगा राहत, IMD का अलर्ट जारी

इस अकाउंट में ब्‍याज दरें सरकार समय समय पर तय करती है। इस अकाउंट में अभी 7.9 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है जो पहली अक्टूबर के बाद कम हो सकता है।

ऐसे जमा हो सकता है 35 लाख का फंड

इस स्कीम के तहत अगर आप सिर्फ 200 रुपये रोज बचाकर निवेश करने की सोच लें तो यह 6000 रुपये महीना हो जाएगा। पीपीएफ में 7.9 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज से ब्याज मिल रहा है। 20 साल तक अगर इसी दर से ब्याज मिले तो कुल रिटर्न 3,516,021 लाख रुपये हो जाएगा।

कम उम्र में बनाए पैसा

25 साल की उम्र में अगर आपकी 35-40 हजार रुपए तक आमदनी है तो शुरुआती तौर पर रोज 200 रुपए के हिसाब से बचत की जा सकती है। यह बचत 45 की उम्र में आपको अतिरिक्त 35 लाख रुपए का फंड दे सकता है, जिससे नौकरी करते हुए आप अपनी कोई बड़ी जरूरत आसानी से पूरी कर सकते हैं। रोज 200 रुपए की बचत करना भी मुश्किल नहीं है।

यह भी पढ़ें...चुनाव आयोग आज कर सकता है ऐलान, इन राज्यों में कब होगा चुनाव

क्या है कंपाउंडिंग का फॉर्मूला?

A=P (1+r/n)nt

A: कुल अमाउंट मूलधन

P: मूलधन

r: रेट ऑफ इंटरेस्ट

n: एक साल में कितनी बार कंपाउंडिंग

nt: कुल समय



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story