TRENDING TAGS :
PT Usha on Wrestlers Protest: 'पहलवानों के प्रदर्शन से खराब हो रही देश की छवि, ये अनुशासनहीनता', पीटी ऊषा बोलीं
PT Usha on Wrestlers Protest : भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने पहलवानों के प्रदर्शन को अनुशासनहीनता बताया। उन्होंने कहा, IOA में यौन उत्पीड़न के लिए एक समिति है। सड़कों पर जाने के बजाय वे पहले हमारे पास आ सकते थे।
PT Usha on Wrestlers Protest : भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा (IOA President PT Usha) ने पहलवानों के प्रदर्शन को अनुशासनहीन करार दिया है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन (Wrestlers Protest) को लेकर आईओए की अध्यक्ष ने गुरुवार (27 अप्रैल) को कहा, 'पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता के बराबर है। वो बोलीं, सड़कों पर पहलवानों का प्रदर्शन भारत की छवि खराब कर रहा है।'
गौरतलब है कि, दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन चल रहा है। नाराज रेसलर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा (P.T Usha) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'पहलवानों के सड़कों पर प्रदर्शन से भारत की छवि खराब हो रही है। पीटी ऊषा ने आगे कहा, 'भारतीय ओलंपिक संघ में यौन उत्पीड़न के लिए एक समिति है। सड़कों पर जाने के बजाय वे पहले हमारे पास आ सकते थे। लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया। वे IOA में नहीं आए।'
अनुराग ठाकुर- किसी थाने में प्राथमिकी दर्ज हो सकती है
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पहलवानों के प्रदर्शन पर कहा, 'हमने 12 घंटे तक पहलवानों को सुना। एक समिति बनाई। हम भी निष्पक्ष जांच चाहते हैं। इस दौरान 14 बैठकें हुईं। सभी को एक निरीक्षण समिति (Inspection Committee) के सामने अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। किसी भी थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है।'
'IOA प्रेसिडेंट से ऐसी उम्मीद नहीं थी'
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा के बयान पर प्रदर्शन में शामिल पहलवान बजरंग पुनिया (Wrestler Bajrang Punia) ने कहा, 'हमें आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से ऐसी 'सख्त प्रतिक्रिया' की उम्मीद नहीं थी। हमने उनसे समर्थन की उम्मीद की थी।'
आपको बता दें, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर नाराज पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।