TRENDING TAGS :
IRCTC Online Ticket Booking: अब मोबाइल फ़ोन से बुक करें अनारक्षित टिकट, भारतीय रेलवे ने शुरू की सेवा
IRCTC Online Ticket Booking: भारतीय रेल ने इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन (एंडरॉयड या विंडोज आधारित) के द्वारा अनारक्षित टिकट बुकिंग (पेपरलेस) की सुविधा का किया प्रारम्भ।
IRCTC Online Ticket Booking: अनारक्षित टिकट प्रणाली (Unreserved Ticketing System) को अब आपके फोन पर UTS एप्लीकेशन के माध्यम से हस्तांतरित किया जा चुका हैI आप अपने स्मार्ट फोन में उपलब्ध प्ले स्टोर के माध्यम से UTS अनारक्षित टिकटिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैI डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन में Login करने के लिए सर्वप्रथम आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगीI
ऐसे बुक करें अपना टिकट
- अपने टिकट को बुक करने के लिए आपको सर्वप्रथम इस एप्लीकेशन से यात्रा आरम्भ करने वाले स्टेशन एवं गंतव्य स्टेशन को लिख कर एवं आपके मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित आपके यात्रा के मार्ग का चयन करना होगाI
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, आपका नाम, इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने एवं इसकी सुरक्षा के लिए पासवर्ड, जेंडर, आपकी जन्म तिथि, इत्यादि विवरणों को भरना होगाI
- इसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर रेलवे द्वारा एक OTP (One Time Password) भेजा जायेगा, जिसको दर्ज करने के उपरांत आप इस एप्लीकेशन में Login कर सकेंगेI
- इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल के लिए आपको अपना पहचान पत्र (जैसे कि सरकारी पहचान-पत्र, पैन कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट, स्टूडेंट आई कार्ड, बैंकपास बुक एवं फोटो,पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड के साथ लेमिनेटेड फोटो) एवं उसका नंबर भी दर्ज करना होगाI
- इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने टिकट को न्यूनतम 01 एवं अधिकतम 04 यात्रियों (बच्चों सहित) के लिए बुक कर सकते है एवं अपना यात्रा टिकट बुक करते समय ट्रेन का प्रकार (मेल एक्सप्रेस, सुपरफास्ट इत्यादि ) का भी चयन कर सकते हैI
- आप अपने यात्रा टिकट के किराए का भुगतान R-wallet को रीचार्ज करके या अन्य भुगतान विधि जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI के माध्यम से भी कर सकते हैI यात्रियों की सुविधा हेतु इस एप्लीकेशन में सामान्य बुकिंग ( Normal Booking),जल्द बुकिंग ( Quick Booking), प्लेटफार्म टिकट बुकिंग ( Platform ticket booking), सीज़न टिकट बुकिंग ( Season Ticket Booking), बुकिंग विथ क्यू आर कोड (Booking with QR Code) जैसे विकल्प भी दिए गए हैI
दो प्रकार से बुक होगा टिकट
1- बुक एवं ट्रैवेल (पेपर लेस): इस प्रक्रिया के तहत आपका टिकट UTS एप्लीकेशन में अंकित (save) रहेगा एवं यात्रा के दौरान इसका प्रिंट लेकर यात्रा करना अनिवार्य नहीं हैI अनारक्षित पेपर लेस टिकट किसी प्रकार से निरस्त नहीं किया जा सकेगाI
2- बुक एवं ट्रैवेल (पेपर): इस प्रक्रिया के तहत यात्रा के दौरान इसका प्रिंट ले कर यात्रा करना अनिवार्य हैI इसके माध्यम से बुक हुए टिकट का प्रिंट यात्रा आरम्भ करने वाले स्टेशन के बुकिंग काउंटर, ATVM & CoTVM से लेना होगाI इस प्रकार के टिकटों का निरस्तीकरण रेलवे टिकट काउंटर पर किया जायेगाI
देख सकेंगे ट्रेन की लाइव लोकेशन
यह एप्लीकेशन यात्री किराये के साथ-साथ यात्रा टिकट को बुक करने से पूर्व यात्रा आरम्भ करने वाले स्टेशन से गंतव्य स्टेशन के लिए अगले 02 से 04 घंटे में ट्रेन की उपलब्धता के साथ-साथ गाड़ी की वास्तविक यात्रा स्थिति का विवरण ( Running Status) भी प्रदर्शित करता हैI
यहां से रिचार्ज करवा सकते हैं अपना R-wallet
यात्री अपने R-wallet को भारतीय रेल की आधिकारिक साइट (official site) https://utsonmobile.indianrail.gov.in के माध्यम से अपनी यूजर आई डी (User ID) एवं पासवर्ड का प्रयोग करके न्यूनतम रुपये 50/- एवं 100 के गुणांक एवं अधिकतम रुपये 10000/- तक रिचार्ज करवा सकते हैI इस एप्लीकेशन के माध्यम से बुक किये गए सीजन टिकट ( season ticket) के यात्रियों को अपना वास्तविक पहचान पत्र लेकर यात्रा करना अनिवार्य होगाI टिकट बुक करने के उपरांत बुकिंग के 3 घंटे के अन्दर या टिकट पर बुक किये गए गंतव्य स्टेशन के लिए पहली उपलब्ध ट्रेन से यात्रा आरम्भ करना अनिवार्य होगा