×

Indian Railway: 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए IRCTC चलाने जा रहा है भारत गौरव विशेष ट्रेन

Indian Railway: ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं० 767 है.

Anant Shukla
Published on: 26 July 2023 4:30 PM GMT
Indian Railway: 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए IRCTC चलाने जा रहा है भारत गौरव विशेष ट्रेन
X

Indian Railway: इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। ट्रेन का संचालन 07 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराने के लिए किया जा रहा है। यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे। ट्रेन का संचालन 27 जुलाई से 5 अगस्त 2023 तक चलाया जाएगा।

ट्रेन में कुल डिब्बों की संख्या

ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं० 767 है, जिसमे से द्वितीय श्रेणी एसी (कुल 49 सीटें), तृतीय श्रेणी एसी (कुल 70 सीटें) एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें)।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

आईआरसीटीसी द्वारा संचालित स्पेशल ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं ललितपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ये होंगी सुविधाएं

इस पैकेज में द्वितीय श्रेणी एसी, तृतीय श्रेणी एसी एवं शयनयान श्रेणी में यात्रा यात्रा की सुविधा होगी। नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन। एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा।

पैकेज मूल्य

  • इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 18925 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 15893/- है। (शयनयान श्रेणी ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)
  • स्टैंडर्ड श्रेणी (तृतीय श्रेणी एसी) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 31769 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 25858 /- है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)
  • कम्फर्ट श्रेणी (द्वितीय श्रेणी एसी) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 42163 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 34072 /- है। (द्वितीय श्रेणी एसी ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).
  • इसमे LTC एवं EMI (रू0-917/- प्रति माह की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।

लखनऊ में ट्रेन का आगमन

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की गयी है। इस गाड़ी का लखनऊ आगमन दिनांक 27 जुलाई 2023 को शाम पांच बजकर 45 मनट पर पहुंचेगी। जबकि शाम को 6:15 बजे प्रस्थान करेगी I

Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story