TRENDING TAGS :
'हमास को फिर से खड़ा नहीं होने देंगे,...हमें न बताएं क्या करें क्या नहीं', भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन की दो टूक
Israel-Hamas War : भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने साफ शब्दों में कहा है कि, किसी को ये बताने का अधिकार नहीं है कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। पीएम मोदी का समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
Israel-Hamas War Updates: इजरायल और फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के बीच बीते 10 दिनों से जारी जंग के बीच भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन (Israel Ambassador Naor Gilon) ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया कहा। अपने तल्ख़ तेवर में विरोधियों को जवाब देते हुए करते हुए गिलोन ने कहा कि, 'किसी को हमें बताने को ये अधिकार नहीं है कि हम क्या करें या हमें क्या करना चाहिए।' गिलोन ने स्पष्ट शब्दों में कहा, हम हमास को फिर से खड़ा नहीं होने देंगे। अब बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है।'
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने ये बातें खबरिया चैनल एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कही। उन्होंने कहा, 'हम भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजरायल को समर्थन देने के लिए धन्यवाद करते हैं। लेकिन, हम उनकी सलाह नहीं मानेंगे जिन्होंने पहले दिन हमास के हमले की निंदा नहीं की। इन्हें हमें ये बताने का कोई अधिकार नहीं है कि हम क्या करें और क्या नहीं।'
क्या दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ा है
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन से जब पूछा गया कि, क्या दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ा है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'ईरान हमें इस ओर धकेल रहा है। लेकिन, अगर ईरान ऐसा करना बंद नहीं करता है तो उसे इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।'
ये भी पढ़ें ...Israel Hamas War: युद्ध की आग: ईरान के दम पर ही फल फूले हैं हमास और हिजबुल्लाह
हिज़्बुल्लाह पर क्या बोले गिलोन?
नाओर गिलोन ने हिज़्बुल्लाह पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, 'हिज़्बुल्लाह रुक जाता है और इसमें एक पार्टी नहीं बनता है तो फिर ठीक है। लेकिन, अगर वो पार्टी बनकर हमास का समर्थन करता है तो इजरायल उस पर हमला करेगा। हम अपनी लड़ाई अकेले लड़ सकते हैं। इजरायल को किसी के समर्थन की आवश्यकता नहीं है।' आपको बता दें, हिज़्बुल्लाह लेबनान का एक शिया राजनीतिक और अर्धसैनिक संगठन है। हिजबुल्लाह लेबनान के नागरिक युद्ध के दौरान स्थापित किया गया था। हालिया जंग में ये हमास के समर्थन की बातें करता रहा है।
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति पर ये कहा
इजरायली राजदूत ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) के संबंध में भी बड़ी बात कही। मोहम्मद अब्बास के 'हमास हमारे लोगों की आकांक्षाओं का समर्थन नहीं करता है', के बयान पर गिलोन ने कहा कि, इसका स्वागत है। लेकिन, आप कुछ कहकर नहीं बच सकते। पहले दिन तो आपने हमास के हमले की निंदा नहीं की थी।'
...उन्हें कुछ कहने का अधिकार नहीं
वहीं, फिलिस्तीन के भारत में राजदूत अदनान एमजे अबुअलहायजा के प्रधानमंत्री मोदी से मध्यस्थता करने की अपील पर गिलोन ने कहा, 'उन्हें कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है। जिसने पहले दिन कुछ नहीं कहा।