TRENDING TAGS :
इसरो: एमिसैट उपग्रह को एक अप्रैल को प्रक्षेपित किया जाएगा
भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को कहा कि एमिसैट उपग्रह और अमेरिका तथा स्पेन समेत कई 28 देशों के उपग्रहों को एक अप्रैल को श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा।
बेंगलुरू: भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को कहा कि एमिसैट उपग्रह और अमेरिका तथा स्पेन समेत कई 28 देशों के उपग्रहों को एक अप्रैल को श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें.....अंतरिक्ष में बजेगा IND का डंका, अगले साल जनवरी में लॉन्च होगा चंद्रयान-2
इसरो ने यहां एक बयान में कहा कि 436 किलोग्राम के एमिसैट और अन्य उपग्रहों को चेन्नई से 100 किमी उत्तर में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पीएसएलवी सी-45 रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा।बयान में कहा गया है कि प्रक्षेपण मौसम पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें......3 भारतीय 7 दिनों के लिए जाएंगे अंतरिक्ष, गगनयान प्रोजेक्ट के लिए 10 हजार करोड़ मंजूर
इससे पहले इसके प्रक्षेपण की तारीख 21 मार्च रखी गई थी जिसे बढ़ाकर एक अप्रैल कर दिया गया है।
(भाषा)
Next Story