×

ब्राजील के राष्ट्रपति की हनुमान भक्तिः भारत से मिली वैक्सीन, तो ऐसे जताया आभार

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने वैक्सीन के लिए भारत का आभार जताते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने हनुमान जी की संजीवनी बूटी ले जाते तस्वीर भी शेयर की है। भारत से कोरोना वैक्सीन की बीस लाख डोज मिलने के बाद राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने खुशी जाहिर की है।

Ashiki
Published on: 23 Jan 2021 8:51 AM IST
ब्राजील के राष्ट्रपति की हनुमान भक्तिः भारत से मिली वैक्सीन, तो ऐसे जताया आभार
X
भारत से वैक्सीन पा कर खुश हुआ ब्राजील, संजीवनी ले जाते हनुमान जी की फोटो के साथ कहा- धन्यवाद

नई दिल्ली: कोरोना महामारी का सामना करने के लिए भारत ना सिर्फ अपने नागरिकों की मदद करने में सक्षम दिख रहा है, बल्कि अन्य देशों की मदद के लिए भी आगे आ रहा है। भारत ने शुक्रवार से दूसरे देशों को भी कोरोना की वैक्सीन भेजन का काम शुरू किया। इसी कड़ी में ब्राजील, मोरक्को के लिए कोवीशील्ड की खुराकें भेजी गयीं। इससे ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो काफी खुश हैं।

ब्राजील के राष्ट्रपति ने जताई ख़ुशी

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने वैक्सीन के लिए भारत का आभार जताते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने हनुमान जी की संजीवनी बूटी ले जाते तस्वीर भी शेयर की है। भारत से कोरोना वैक्सीन की बीस लाख डोज मिलने के बाद राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने खुशी जाहिर की है। बोलसोनारो ने हनुमान जी की संजीवनी बूटी लेकर जाते हुए तस्वीर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का आभार जताया। इस तस्वीर में बड़ी ही खूबसूरती से लिखा गया है- ''धन्यवाद भारत''।

ये भी पढ़ें: वैक्सीन से डर खत्म: सामने आई इम्यूनिटी रिस्पॉन्स की रिपोर्ट, ट्रायल के ये परिणाम



हिंदी में लिखा- धन्यवाद

ब्राजील के राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में शामिल एक महान भागीदार को पाकर ब्राजील सम्मानित महसूस कर रहा है। भारत से ब्राजील वैक्सीन का निर्यात कर हमारी सहायता करने के लिए धन्यवाद।' इतना ही नहीं उन्होंने हिंदी में धन्यवाद लिखकर भारत के प्रति सम्मान व्यक्त किया है।

अमेरिका ने भी दी बधाई

दूसरे देशों को वैक्सीन भेजने के भारत के कदम की अमेरिका ने तारीफ की है। अमेरिका के विदेश विभाग के दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के ब्यूरो ने ट्वीट कर कहा कि हम वैश्विक स्वास्थ्य में भारत की भूमिका की सराहना करते हैं, जिसने दक्षिण एशिया में कोविड-19 टीके की लाखों खुराक साझा की हैं। भारत की ओर से टीके की मुफ्त खेप की आपूर्ति मालदीव, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल के साथ शुरू हुई और यह दूसरों के लिए भी विस्तारित होगी। भारत एक सच्चा मित्र है जो वैश्विक समुदाय की मदद के लिए अपने फार्मास्युटिकल क्षेत्र का उपयोग कर रहा है।



ये भी पढ़ें: कोरोना पर WHO ने दी डराने वाली जानकारी, 60 देशों में पहुंचा वायरस का नया स्ट्रेन

Ashiki

Ashiki

Next Story