TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कल सुप्रीम कोर्ट पर टिकेंगी सभी की निगाहें, जामिया और एएमयू में प्रदर्शन पर सुनवाई

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों के प्रदर्शन मामले पर दाखिल 3 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करेगी।

Aditya Mishra
Published on: 16 Dec 2019 8:35 PM IST
कल सुप्रीम कोर्ट पर टिकेंगी सभी की निगाहें, जामिया और एएमयू में प्रदर्शन पर सुनवाई
X

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों के प्रदर्शन मामले पर दाखिल 3 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करेगी। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें...जामिया यूनिवर्सिटी हिंसाः जामिया, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मदनपुर खादर क्षेत्र के सभी स्कूल कल के लिए बंद

प्रियंका का धरना खत्म

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की घटना को लेकर इंडिया गेट पर सांकेतिक धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी का धरना खत्म हो गया है, धरना खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं तानाशाही है। नागरिकता कानून संविधान के खिलाफ है, इसके लागू करके सरकार गलत कर रही है।

प्रियंका गांधी ने कही ये बात

प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार ने संविधान को एक झटका दिया है, यह राष्ट्र की आत्मा पर हमला है, युवा राष्ट्र की आत्मा हैं। विरोध करना उनका अधिकार है, मैं भी एक मां हूं। आपने उनकी लाइब्रेरी में प्रवेश किया, उन्हें बाहर निकाला और उनकी पिटाई की। यह अत्याचार है, प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक सदस्य इसके लिए लड़ेगा, पार्टी छात्र के साथ खड़ी है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा…

इससे पहले नागरिकता कानून को लेकर प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी धरने पर बैठे, इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए बताया था कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता इंडिया गेट पर सांकेतिक धरने पर बैठेंगे।

इंडिया गेट पर प्रियंका गांधी के साथ गुलाम नबी आजाद, अम्बिका सोनी, मुकुल वासनिक, आशा कुमारी, केसी वेणुगोपाल, पीएल पुनिया भी धरने पर बैठे थे।

बता दें कि जामिया में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान महिला छात्रों पर कथित तौर पर हिंसा की गई। छात्राओं का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उन पर हमला किया है, साथ ही कैंपस में आंसू गैस के गोले छोड़े।

प्रियंका गांधी के साथ-साथ कांग्रेस दिग्गज नेता भी धरने पर बैठे थे। जिसमें केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी और सुस्मिता देव जैसे नेता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें...जामिया मिलिया में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ PHQ के बाहर नारेबाजी

लखनऊ में जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसियों ने रखा उपवास

केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से किये जा रहे दमन के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को लखनऊ में जीपीओ पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष ‘उपवास’ रखा। कांग्रेस की मांग है कि असंवैधानिक नागरिकता संशोधित अधिनियम एवं एनआरसी को तुरंत वापस लिया जाए।

कांग्रेस जामिया मिलिया विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में छात्र, छात्राओं के शांतिपूर्ण आन्दोलन के दमन का विरोध कर रही थी।

यह भी पढ़ें…लखनऊ तक पहुंची दिल्ली की आग: नदवा कालेज के छात्र पुलिस पर कर रहे पथराव



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story