TRENDING TAGS :
कैब विरोध: नदवा कालेज में बवाल के बाद 7 दिन तक सभी DM, SSP की छुट्टियां रद्द
लखनऊ के नदवा कॉलेज में छात्र सुबह से ही उग्र पदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र सुबह—सुबह सड़क पर उतर आए। नदवा के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि जामिया,एएमयू में लाठीचार्ज के विरोध में कल रात भी छात्रों ने प्रदर्शन किया था। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजधानी के दिल्ली के जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से भड़की आग अब यूपी की राजधानी लखनऊ तक पहुंच चुकी है।
अगले 7 दिन तक सभी DM, SSP मुख्यालय नही छोड़ेंगे
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किया। अगले 7 दिन तक सभी डीएम व एसएसपी मुख्यालय नही छोड़ेंगे। सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय पर रहकर जिले की गतिविधियों पर पर नजर रखेंगे। जामिया विवाद के बाद नदवा में हुगामे और लाठीचार्ज के बाद पूरा यूपी प्रभावित हुआ है।
बता दें कि पहले से यूपी में धारा 144 लागू है। सभी जिलाधिकारियों पुलिस अधीक्षकों की अगले 7 दिन तक छुट्टियां निरस्त हैं।
लखनऊ के नदवा कॉलेज में छात्र सुबह से ही उग्र पदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र सुबह-सुबह सड़क पर उतर आए। नदवा के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि जामिया,एएमयू में लाठीचार्ज के विरोध में कल रात भी छात्रों ने प्रदर्शन किया था। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
ये भी पढ़ें—नागरिकता कानून: बंगाल से लेकर दिल्ली तक हिंसा, जानिए पूरे देश का हाल
मुख्यमंत्री ने की शांति की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से शांति और सौहार्द की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके लिए यह भी आवश्यक है कि सभी के द्वारा कानून का पालन किया जाए। राज्य में कायम अमन चैन के माहौल को प्रभावित करने की किसी को अनुमति नहीं हैं।
वाराणसी सहित छह जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध की चिंगारी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिली है।
अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर और वाराणसी सहित छह जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें—DL 1PC 0149! जानिए उस बस के बारे में जिसमें निर्भया के साथ हुई थी दरिंदगी
एएमयू में बवाल, पथराव और फायरिंग
कैब के विरोध में और जामिया के समर्थन में एएमयू छात्रों ने रविवार देर शाम बवाल कर दिया। प्रदर्शन के लिए निकली छात्रों की भीड़ पर पुलिस ने पानी की बौछार कर रोकने की कोशिश की तो छात्रों ने जमकर पथराव किया।
जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को दौड़ा दिया। इस दौरान छात्रों ने पथराव के अलावा हवाई फायरिंग भी की, जबकि पुलिस ने रबर बुलेट दागी।
एमएमयू को भी 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। छात्रों को हॉस्टल खाली करने के आदेश हो गए हैं।
देवबंद में सतर्कता बढ़ाई गई, इंटरनेट सेवा बंद
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर सहारनपुर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। एएमयू में हुए बवाल के बाद देवबंद समेत पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
गत दिवस देवबंद के मदरसा छात्रों द्वारा स्टेट हाईवे को जाम कर हंगामा करने के बाद से ही एसएसपी का पूरा फोकस देवबंद पर है।
देवबंद में एक कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई है। साथ ही एसपी देहात, सीओ व थानों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने को कहा है।