×

LOC पर बड़ा ऑपरेशन: आतंकी संगठन थर-थर कांपा, घाटी में हाथ लगे दो खूंखार

घाटी में पुलिस ने द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के पास हथियार भी मिले हैं। बता दें कि TRF लश्कर ए तैयबा से जुड़ा संगठन माना जाता है।

Shreya
Published on: 26 Dec 2020 3:00 PM IST
LOC पर बड़ा ऑपरेशन: आतंकी संगठन थर-थर कांपा, घाटी में हाथ लगे दो खूंखार
X
TRF के दो आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां पर शुक्रवार शाम को स्थानीय पुलिस ने आतंकवादी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फोर्स’ (TRF) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि ये दोनों एक कार से श्रीनगर की ओर जा रहे थे, तभी कल शाम पुलिस ने उन्हें नरवल बाइपास पर गिरफ्तार किया है।

SOG ने आतंकियों को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, काजीगुंड के चुरथ के निवासी रईस अहमद डार और कुलगाम के अश्मुजी के रहने वाले सबजार अहमद शेख को स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादियों के आने की पक्की जानकारी मिलने के बाद SOG ने इलाके में स्पेशल जांच बिंदु बनाए थे।

यह भी पढ़ें: अलर्ट मोड में सैनिक: तवांग सेक्टर में मुस्तैद जवान, चीन को सिखाएंगे सबक

trf terrorists (सांकेतिक फोटो- सोशल मीडिया)

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए आतंकी

प्रवक्ता के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब साढ़े बजे के आसपास SOG दल इलाके में वाहन चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान एक कार में सवार लोगों ने वहां से भागने की कोशिश की। इस संदिग्ध हरकत को देखने के बाद दल ने देरी ना करते हुए तुरंत वाहन का पीछा किया और दो संदिग्धों को अपने गिरफ्त में ले लिया। उनके पास से एक बैग भी मिला था। बैग डार के पास से मिला, जिसमें एके राइफल, दो मैगजीन व 60 कारतूस मिले। इसके अलावा उसमें एक पिस्तौल, दो मैगजीन तथा 15 कारतूस भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें:बंगाल में महा मुकाबला: कांग्रेस-लेफ्ट के सामने चुनौती, मजबूरी हुआ यह बड़ा फैसला

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

इस मामले में दोनों के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं, शस्त्र अधिनियम व गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि इन लोगों को अरेस्ट करने के साथ-साथ पुलिस ने ‘द रेजिस्टेंस फोर्स’ (TRF) के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। बता दें कि TRF लश्कर ए तैयबा से जुड़ा संगठन माना जाता है।

अधिकारी ने बताया कि पहले भी आतंकवादी गतिविधियों में डार लिप्त रहा है और उनके खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह TRF के लिए काम कर रहा था। फिलहाल उसके साथी की भूमिका के बारे में पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिया ने कही ये बड़ी बात

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story