×

अभी-अभी कश्मीर में चली गोलियां: आतंकियों का था बड़ा प्लान, मौत बनकर बरसी सेना

हालांकि सुरक्षाबलों ने इसके लिए पूरे इंतजाम कर लिए हैं। सेना ने एक आतंकी को मार भी गिराया बाकियों की तलाश जारी है। बताते चलें कि बीते शनिवार को श्रीनगर के एक अस्पताल में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी को सेना ने गिरफ्तार किया था।

Shivakant Shukla
Published on: 7 Jan 2020 12:34 PM IST
अभी-अभी कश्मीर में चली गोलियां: आतंकियों का था बड़ा प्लान, मौत बनकर बरसी सेना
X

जम्मू कश्मीर: आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सेना द्वारा उनकी हर कोशिशों को नाकाम करने के बाद भी वो लगातार कायराना हरकत कर रहे हैं। एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के अवंतिपुरा में एक बार फिर आतंकी गतिविधि सामने आई है।

सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार अभी भी मुठभेड़ जारी है।

ये भी पढ़ें—पाक के असंतुष्ट समूह ने ही उठाएं पाकिस्तान की विदेश नीति पर सवाल, कहा-

बताया जा रहा है कि ये आंतकी एक सप्ताह पहले ही आतंकी संगठन से जुड़ा था। सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को चूरसू में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। बताते चलें कि इससे पहले 6 जनवरी को जम्मू के साम्बा जिले में बीएसएफ ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए एक पार्सल में छिपाये गएआईईडी को निष्क्रिय कर दिया था।

army

एलओसी में भी चल रहा आतंकी साजिश

बीते दिनों एलओसी से घुसे तीन आतंकियों की तलाश में सातवें दिन सोमवार को भी सेना और पुलिस ने नौशेरा के दब्बड़, पोठा, खेड़ी, दराट, मंगलादेई समेत कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी रखा। वहीं मंगलवार यानि आज नौशेरा के दब्बड़ और आसपास के इलाकों में तीन आतंकी देखे जाने के बाद से सेना व पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है। ये आतंकी बक्करवाल परिवार के घर में पानी पीने के बहाने घुस आए थे। उनसे सैन्य ठिकानों और मुगल रोड के बारे जानकारी मांग रहे थे।

ये भी पढ़ें—भारत की मजेदार जेल! यहां बंद है सिर्फ एक कैदी, नाम जान रह जाएंगे दंग

हालांकि सुरक्षाबलों ने इसके लिए पूरे इंतजाम कर लिए हैं। सेना ने एक आतंकी को मार भी गिराया बाकियों की तलाश जारी है। बताते चलें कि बीते शनिवार को श्रीनगर के एक अस्पताल में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी को सेना ने गिरफ्तार किया था।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story