TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आतंकियों से दहली घाटी: सीमा पर जारी भयानक गोलाबारी, शहीद हुए देश के बेटे

पाकिस्तान अपनी नापाकियत से बाज नहीं आ रहा है। लगातार सीमाई इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए घुसपैठ की फिराक में लगा रहता है। आतंकियों के इन जलील हरकतों से पूरी घाटी सहमी रहती है।

Newstrack
Published on: 27 Nov 2020 2:56 PM IST
आतंकियों से दहली घाटी: सीमा पर जारी भयानक गोलाबारी, शहीद हुए देश के बेटे
X
पाकिस्तान अपनी नापाकियत से बाज नहीं आ रहा है। लगातार सीमाई इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए घुसपैठ की फिराक में लगा रहता है।

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अपनी नापाकियत से बाज नहीं आ रहा है। लगातार सीमाई इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए घुसपैठ की फिराक में लगा रहता है। आतंकियों के इन जलील हरकतों से पूरी घाटी सहमी रहती है। ऐसे में शुक्रवार को घाटी के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) पाकिस्तान की सेना ने गोलाबारी की है। जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए। फिलहाल घाटी में जवानों की तैनाती बनी हुई है।

ये भी पढ़ें...LAC पर अलर्ट सेना: चीन कर रहा ऐसी तैयारी, खतरनाक टैंक मिसाइलों से नहीं डरा

मां के इन बेटे को पूरे देश का सलाम

सीमा पर घुसपैठ की कोशिश में पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही गोलाबारी में घायल हुए सेना के जाबांज प्रेम बहादुर खत्री और राइफल मैन सुखबीर सिंह को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान ही दोनों ने दमतोड़ दिया। ऐसे में सीमा पर तैनात देश के जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है।

शहीद हुए प्रेम बहादुर खत्री और सुखबीर सिंह, दोनों जवान देश के वीर बेटे और सजग व साहसी सैनिक थे। आज देश की रक्षा करते हुए उन्होंने जो बलिदान दिया है, उसके लिए देशवासी हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। मां के इन बेटे को पूरे देश का सलाम है।

army kashmir फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...LOC पर युद्ध शुरू: सेना और आतंकियों में ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर हिला जम्मू-कश्मीर

रिहायशी इलाकों को निशाना

इससे पहले बीते दिन बृहस्पतिवार को भी पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। जिसके चलते कीरनी, कस्बा, दिगवार, माल्टी और दलान सेक्टर में सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सेना ने हल्के और बड़े हथियारों से भारी गोलाबारी की थी। ऐसे में गोलाबारी से कीरनी सेक्टर में जेसीओ सूबेदार स्वतंत्र सिंह (16 गढ़वाल) और एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

ऐसे में घायल जेसीओ को एयरलिफ्ट कर कमान अस्पताल उधमपुर पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, ग्रामीण को परिजनों एवं पड़ोसियों ने चारपाई पर उठाकर कई किलोमीटर पैदल सड़क तक पहुंचाने के बाद एंबुलेंस से राजा सुख देव सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायल की पहचान मोहम्मद रशीद (50) के रूप में हुई थी।

ये भी पढ़ें... भारतीय नौसेना का बड़ा हादसा: समुद्र में गिरा फाइटर जेट, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी



\
Newstrack

Newstrack

Next Story