TRENDING TAGS :
Jammu Kashmir: पुंछ आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद, PAFF ने ली जिम्मेदारी...G- 20 बैठक से था आग बबूला
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला हुआ। आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया। जिससे गाड़ी में आग लग गई। इसमें 5 जवान शहीद हो गए है।
Army Truck Fire: पुंछ-जम्मू हाईवे (Poonch-Jammu Highway) पर गुरुवार (20 अप्रैल) को सेना की एक गाड़ी में आग लग गई। सेना ने इसे आतंकी हमला बताया। पीआरओ डिफेंस जम्मू (PRO Defense Jammu) ने कहा, पुंछ जिले में भारतीय सेना (Indian Army) के एक ट्रक में आग लगने से सेना के 5 जवान शहीद हो गए। ये घटना भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुई। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस घटना के बारे में जानकारी दी। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
Also Read
सेना का कहना है 'जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की। आतंकवादियों की तरफ से ग्रेनेड के संभावित हमले की वजह से गाड़ी में आग लग गई।' घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस और सेना के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। प्राथमिक दृष्टि में सेना के ट्रक पर ग्रेनेड से हमले का भी शक जताया जा रहा था।
जानें आतंकी संगठन PAFF के बारे में
पीएएफएफ जम्मू-कश्मीर में सक्रिय एक आतंकी संगठन है। इसका पूरा नाम पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (People's Anti Fascist Front) है। साल 2019 में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के प्रॉक्सी आउटफिट के तौर पर यह उभरा था। तभी से यह देशभर में विशेष रूप से जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है। यह पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है। PAFF संगठन पहली बार 2019 में घाटी से अनुच्छेद- 370 (Article- 370) हटने के बाद चर्चा में आया था। PAFF समय-समय पर सेना और सरकार को कई धमकियां देता रहा है। साल 2020 में इस संगठन ने वीडियो जारी कर कश्मीर में इजरायल की ओर से दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (center of excellence) स्थापित किए जाने पर भी धमकी दी थी।
जी- 20 की बैठक से था आगबबूला
जम्मू कश्मीर में मई महीने में G-20 की बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि PAFF जी- 20 की बैठक से आगबबूला था। वह बैठक को लेकर पहले भी चेतावनी जारी कर चुका था। लेकिन, आज जब उसने सेना के जवान वाली गाड़ी पर अटैक किया तो उसके मंसूबे जाहिर हुए।
रक्षा मंत्री ने जताया दुख
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'वह इस त्रासदी से दुखी हैं। जहां एक ट्रक में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।'
Anguished by the tragedy in Poonch District (J&K), where the Indian Army has lost its brave soldiers after a truck caught fire. In this tragic hour, my thoughts are with the bereaved families.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 20, 2023
खाईं में पलट गई थी सेना की गाड़ी
हाल ही में सिक्किम के जेमा एक बड़ा हादसा और हो चुका है। सेना का ट्रक खाई में गिर गया था। इसमें करीब 16 जवीन शहीद हो गए थे। जिसमें उत्तर प्रदेश के रहने वाले भी चार जवान शामिल थे। ये हादसा ट्रक के फिसलने की वजह से हुआ था। जवानों को एयरलिफ्ट किया गया था।