TRENDING TAGS :
भयानक भूकंप के झटके: सुबह-सुबह हिलने लगी धरती, डर के मारे कांप उठे सभी
भूकंप के झटकों से घाटी में अफरा-तफरी मच गई। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। बताया जा रहा है कि इसका केंद्र कश्मीर घाटी का बांदीपोरा था। लोगों ने भूकंप का एहसास होते ही अपने-अपने घरों को छोड़ दिया था।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में साल के पहले सोमवार को भूकंप के ताबड़तोड़ झटके महसूस हुए हैं। झटकों से घाटी में अफरा-तफरी मच गई। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। बताया जा रहा है कि इसका केंद्र कश्मीर घाटी का बांदीपोरा था। लोगों ने भूकंप का एहसास होते ही अपने-अपने घरों को छोड़ दिया था। सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ नजर आने लगी। झटकों से डरे-सहमे लोगों के मन में डर सा बैठ गया है। लगातार आ रहे भूकंप की वजह से बड़े खतरे का डर भी बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें...पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भूकंप के झटके,रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7
भूकंप इतनी जल्दी-जल्दी क्यों
दुनियाभर में लगातार अलग-अलग जगहों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। लगातार भूकंप आने की वजह से लोगों के मन में डर बैठ गया है। ऐसे में अब जम्मू-कश्मीर में आए भूकंप से डरे-सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए हैं। भूकंप ने वैज्ञानिकों को भी चिंता में डाल दिया है। जिसके चलते देश और विदेश के वैज्ञानिक शोध करने में लगे हुए हैं कि भूकंप इतनी जल्दी-जल्दी क्यों आ रहा है।
बीते साल दिसंबर में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली के नांगलोई में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया था कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.3 दर्ज की गई।
फोटो-सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें...रात में कांपने लगी धरती: इस राज्य में आया भूकंप, झटकों के डर से लोगों की नींद उड़ी
लोग गहरी नींद में थे
बताया गया था कि सुबह करीब 5 बजकर 2 मिनट पर भूकंप झटकों को महसूस किया गया था। जब भूकंप आया तो उसे दौरान लोग गहरी नींद में थे और भूकंप के झटकों के बाद घरों से निकल घर के बाहर भाग आए थे। फिलहाल, जान-माल के नुकसान की खबर नहीं थी।
इससे पहले 17 दिसंबर को भी भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए थे। उस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई थी। इसका केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। अच्छी बात यह रही कि किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था। दिल्ली एनसीआर में लगातार भूकंप आ रहा है।
ये भी पढ़ें...फिर थर्राया जम्मू-कश्मीर: भूकंप के झटकों से घाटी में हड़कंप, इधर-उधर भागे लोग