×

Jammu Kashmir Encounter: भारतीय सेना ने जवानों की शहादत का लिया बदला, एक खूंखार आतंकी को मार गिराया

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में शनिवार (6 मई) को सुबह से ही मुठभेड़ शुरू हो गई है। भारतीय सेना ने बारामुला के करहामा में कुंजर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक खूंखार आतंकी को मार गिराया है।

Jugul Kishor
Published on: 6 May 2023 2:03 PM IST (Updated on: 6 May 2023 3:24 PM IST)
Jammu Kashmir Encounter: भारतीय सेना ने जवानों की शहादत का लिया बदला, एक खूंखार आतंकी को मार गिराया
X
भारतीय सुरक्षाबल ( सोशल मीडिया)

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में शनिवार (6 मई) को सुबह से ही मुठभेड़ शुरू हो गई है। भारतीय सेना ने बारामुला के करहामा में कुंजर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक खूंखार आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद की बरामदगी हुई है। वहीं छुपे हुए अन्य आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शुक्रवार (5मई) को हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे, और 4 जवान घायल हो गए थे।

लश्कर के एक आतंकी को मार गिराया

कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी मार गिराया है। अन्य आतंकियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, एसएसपी बारामूला आमोद अशोक नागपुरे ने बताया कि आज हमें सूचना मिली थी कि करहामा गांव में कुछ संदिग्ध हो रहा है। तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकी मारा गया है, वह लश्कर-ए-तैयबा से था। हमने FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। G20 को लेकर हमारी फोर्स अलर्ट पर है।

5 जवान हुए थे शहीद

दरअसल, भारतीय सेना को जम्मू कश्मीर के राजौरी के कांडी के जंगलों में आतंकियों के छुपे होने के इनपुट मिले थे। खुफिया जानकारी मिलने के बाद 3 से राजौरी के जंगलों में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। 5 मई की सुबह साढ़े सात बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। आतंकवादी गुफा में छिपे हुए थे जवानों के पास आते ही वे फायरिंग करने लगे। सुरक्षाबलों ने जब गुफा के पास पहुंचने की कोशिश की तो आतंकवादियों ने बम ब्लास्ट कर दिया। जिसकी चपेट में एक अधिकारी समेत 4 जवान आ गए। दो जख्मी जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

3 मई से अब तक 5 आतंकी ढेर

बता दें कि जम्मू कश्मीर के दो अलग-अलग स्थानों राजौरी और बारमूला में मुठभेड़ चल रही है। भारतीय सेना ने बुधवार को कुपवाड़ा जिले के पिछनाड माछिल इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया था। शुक्रवार को राजौरी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीं आज शनिवार की सुबह ही लश्कर ए तैय्यबा के एक खूंखार आतंकी को मार गिराया है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story