×

कश्मीर में 6 मजदूरों की हत्या के बाद भारतीय सेना ने उठाया बड़ा कदम

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने 6 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद अब सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

Dharmendra kumar
Published on: 30 Oct 2019 12:55 PM IST
कश्मीर में 6 मजदूरों की हत्या के बाद भारतीय सेना ने उठाया बड़ा कदम
X

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने 6 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद अब भारतीय सेना और पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

सेना ने आतंकियों को खोजने के लिए कई टीमों का गठन किया है। सुरक्षाबल अलग-अलग स्थानों पर आतंकियों को पकड़ने के लिए छापा मार रहे हैं।

यह भी पढ़ें...EU सांसदों का बयान, आतंकियों को फंडिंग करता है पाकिस्तान, शांतिप्रिय देश है भारत

बता दें कि मंगलवार देर शाम आतंकियों ने पश्चिम बंगाल के 6 मजदूरों को अगवाकर उन्हें गोली मार दी थी। आतंकी हमले में घायल एक मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात की है। आस-पास से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा बलों ने आशंका जताई है कि आतंकी किसी स्थानीय निवासी के मकान में छिपे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें...सऊदी अरब ने भारत के साथ किया ये खास समझौता, रोने लगा पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि इस हमले के तार सीमा पार से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ है।

बता दें कि आतंकी लगातार बाहरी मजदूरों को निशाना बना रहे हैं। 15 दिन के भीतर आतंकियों ने हमले कर 11 मजदूरों की जान ले लिया है। आतंकी कश्मीर से सेब ले जाने वाले ट्रक ड्राइवरों, कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों पर हमला कर रहे हैं।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story