×

घाटी में अलर्ट: 3:30 बजे आतंकियों ने की नापाक हरकत, मचा हड़कंप

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। सोमवार को घाटी के राजौरी और पुंछ जिले को अपना निशाना बनाते हुए पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की गई।

Vidushi Mishra
Published on: 22 Jun 2020 12:21 PM IST
घाटी में अलर्ट: 3:30 बजे आतंकियों ने की नापाक हरकत, मचा हड़कंप
X

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। सोमवार को घाटी के राजौरी और पुंछ जिले को अपना निशाना बनाते हुए पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की गई। जिसके चलते राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में ताबड़तोड़ गोलाबारी से एक जवान शहीद हो गया है जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया है।

ये भी पढ़ें...गलवान घाटी में सैनिकों की शहादत पर बोले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह-व्यर्थ न जाए जवानों का बलिदान

कृष्णाघाटी में सीजफायर का उल्लंघन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बीते कुछ दिनों से लगातार गोलाबारी कर रहा है। ऐसे में रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को तड़के लगभग 3:30 बजे पुंछ के कृष्णाघाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया।

बताया गया है कि पाकिस्तान की तरफ से पहले तो थोड़ी फायरिंग शुरू हुई, फिर बाद में कृष्णाघाटी सेक्टर मोर्टार दागे गए। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल है। घायल जवान को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें... भाजपा सांसद- विधायक की गुहार, यूपी पुलिस नहीं कोई दूसरी एजेंसी करे जांच

2000 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन

आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा इस साल दो हजार से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। बीते शनिवार को भी पाकिस्तान की ओर से उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के दो इलाकों और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गोलाबारी की गई थी।

घाटी के बारामपूला में पाकिस्तान की तरफ फायरिंग में 6 लोग घायल हुए थे। बता दें कि सोमवार को शहीद हुए जवान से पहले 4 जून को राजौरी सेक्टर के सुदरबनी सेक्टर में हवलदार पी मथिआजगन, 10 जून को तरकुंडी सेक्टर में नायक सूबेदार गुरचरण सिंह, 14 जून को पुंछ जिले में 29 वर्षीय सिपाही लुंगंबुइ अबोनेमी भी पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में शहीद हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें...अब कमलनाथ की तस्वीर पर छिड़ी जंग, भाजपा ने पूर्व सीएम पर लगाया ये आरोप

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story