×

छात्रों के लिए खुशखबरी: सरकार ने किया बड़ा एलान, अब टॉपर्स को मिलेगी कार

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इस बार मैट्रिक और इंटर परीक्षा के टॉपर्स को ऑल्टो कार देंगे। 23 सितंबर को रांची स्थित झारखंड विधानसभा के परिसर में इसके लिए खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 19 Sept 2020 8:21 PM IST
छात्रों के लिए खुशखबरी: सरकार ने किया बड़ा एलान, अब टॉपर्स को मिलेगी कार
X
राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इस बार मैट्रिक और इंटर परीक्षा के टॉपर्स को ऑल्टो कार देंगे। 23 सितंबर को रांची स्थित झारखंड विधानसभा के परिसर में इसके लिए खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

रांची: झारखंड सरकार ने स्टूडेंट्स के मनोबल को बढ़ाने के लिए नई पहल की है। सरकार ने इस बार स्टूडेंट्स के लिए ऐलान किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इस बार मैट्रिक और इंटर परीक्षा के टॉपर्स को ऑल्टो कार देंगे। 23 सितंबर को रांची स्थित झारखंड विधानसभा के परिसर में इसके लिए खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

यह पढ़ें....गहलोत सरकार ने दूर की मंदिर निर्माण की बड़ी बाधा, फैसले से विहिप और संत भी खुश

इनके नाम है शामिल

झारखंड एकेडमिक कॉउंसिल ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है। जैक की ओर से शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को भेजी गयी टॉपर्स की लिस्ट में मैट्रिक परीक्षा में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मनीष कुमार कटियार और इंटर की परीक्षा में प्लस-टू एसआरएसएसआर उच्च विद्यालय सरिया, गिरिडीह के अमित कुमार स्टेट टॉपर बने हैं। अमित कुमार को पांच सौ में से 457 अंक मिले हैं और वह इंटर के तीनों संकायों में ओवरऑल स्टेट टॉपर घोषित किए गए हैं। वहीं मैट्रिक परीक्षा के स्टेट टॉपर मनीष कटियार ने पांच सौ में से 490 अंक प्राप्त की है।

jagnath mahto सोशल मीडिया से

टॉपर्स को कार

बता दें कि जैक ने मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जुलाई में ही जारी किया था। लेकिन उस समय टॉपर्स के नामों की घोषणा नहीं की गई थी। हालांकि उसी समय शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने टॉपर्स को कार देने की घोषणा की थी। उसी घोषणा के तहत अब टॉपर्स को सम्मानित करने की 23 सितंबर को तैयारी है। जैक अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि परीक्षा की कॉपियों की स्क्रूटनी के बाद टॉपर्स की सूची जारी की गई है। इसलिए देरी हुई।

यह पढ़ें....Film City: मुम्बई को UP देगा टक्कर, 3289 करोड़ में बनकर तैयार, लगेगा इतना वक्त

29 स्टेट टॉपर्स को ऑल्टो कार

शिक्षा मंत्री दोनों परीक्षाओं के 29 स्टेट टॉपर्स को ऑल्टो कार देकर पुरस्कृत करेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार ने मैट्रिक और इंटर के तीनों संकायों के परीक्षा में फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन से पास करने वालों छात्रों को भी पुरस्कृत करने की घोषणा की है। जैक बोर्ड के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के टॉपर्स को राज्य सरकार सम्मानित करेगी।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story