×

Jio हुआ सस्ता! टीवी से लेकर फोन तक सब में मिली राहत

रिलायंस जियो अब न सिर्फ टेलीकॉम कंपनी है, बल्कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स और नई सर्विस पर लगातार काम कर रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने 42वें सालाना जनरल मीटिंग में जियो गीगा फाइबर और जियो सेट टॉप बॉक्स के मद्देनजर कई अहम घोषणा किया था।

Harsh Pandey
Published on: 26 March 2023 1:54 AM GMT
Jio हुआ सस्ता! टीवी से लेकर फोन तक सब में मिली राहत
X

नई दिल्ली: Jio Jio Jio….. भारतीय मार्केट में एक तरफा राज करने वाले Jio को कौन नहीं जानता है। वर्तमान की स्थिती में 98% भारत की जनता जियो सिम का उपयोग कर रही है। बड़ी खबर है कि 5 सितंबर को Reliance Jio Fiber आ रहा है।

खास बात यह है कि रिलायंस जियो अब न सिर्फ टेलीकॉम कंपनी है, बल्कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स और नई सर्विस पर लगातार काम कर रही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने 42वें सालाना जनरल मीटिंग में जियो गीगा फाइबर और जियो सेट टॉप बॉक्स के मद्देनजर कई अहम घोषणा किया था।

फ्री सेट टॉप बॉक्स और LED टीवी...

दरअसल, आज 5 सितंबर को जियो गीगा फाइबर और सेट टॉप बॉक्स लॉन्च हो रहा है। रिलायंस जियो एक विशेष आफर लेकर आया है, वेलकम ऑफर के तहत शुरुआत ग्राहकों को सालाना पैकेज लेने पर फ्री सेट टॉप बॉक्स और LED टीवी देने का ऑफर दिया था।

यह भी पढ़ें: अफवाह या हकीकत, भारत का चंद्रयान उठायेगा इस झूठ से पर्दा

ये सर्विस करेगा आपका काम आसान...

सालाना जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने कहा कि होम ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर के साथ ग्राहकों को 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड, लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स जैसी सुविधा मिलेगी।

जियो सेट टॉप बॉक्स के साथ टीवी...

बताया जा रहा है कि इस सेट टॉप बॉक्स में सभी गेमिंग कंट्रोलर्स के साथ O लैटेंसी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को वीआर हेडसेट के जरिए अनुभव ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मारी गई पाकिस्तानी सेना! इमरान को आज नहीं आएगी नींद

विशेषतायें...

खास बात यह है कि 5 सिंतबर शाम को आज लॉन्च होगा जियो गीगा फाइबर लॉन्च होगा।

1. गीगाफाइबर, 100MBPS की स्पीड से शुरू होकर और 1GBPS तक की स्पीड में उपलब्ध होगा।

2. जियोफाबर के प्लान्स 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे।

3. यहां वॉयस कॉल्स फ्री मिलेंगे।

4. जियो फाबइर के साथ OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।

5. प्रीमियम जियो फाइबर उपभोक्ताओं को पहले दिन ही घर में मूवी देखने का विकल्प मिलेगा।

6. इंटरनेशनल कॉल उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड अमेरिका, कनाडा पैक 500 रुपये प्रति महीने की कीमत में मिलेंगे।

7. जियो वेलकम ऑफर, मीटिंग के दौरान जियोफाइबर वेलकम ऑफर की भी घोषणा की गई है। वेलकम ऑफर के तहत जियो के फॉरएवर सालाना प्लान लेने वाले ग्राहकों को 4K एचडी टीवी सेट और 4K सेटटॉप बॉक्स मुफ्त मिलेगा।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story