×

Jio की बदौलत 'डाइनआउट' में खाना हुआ सस्ता, ऐसे उठाएं इस ऑफर का फायदा 

एसोसिएशन के माध्यम से जियो अपने यूजर्स के डिजिटल लाइफ के अनुभव को और बेहतर बनाना चाहता है। डाइनआउट के यूजर्स को आमतौर पर प्लेटफ़ॉर्म के रिजर्वेशन के समय बुकिंग चार्ज देना होता है और बदले में यूजर्स को बिल पर छूट मिल जाती है। जिससे ग्राहक भोजन, पेय पदार्थ और बफे पर 1 + 1 ऑफ़र का आनंद ले सकते हैं।

SK Gautam
Published on: 1 Aug 2019 9:20 PM IST
Jio की बदौलत डाइनआउट में खाना हुआ सस्ता, ऐसे उठाएं इस ऑफर का फायदा 
X
dineout-jio

नई दिल्ली: जियो (Jio) और डाइनआउट (Dineout) ने साथ मिलकर भारत का सबसे बड़ा डाइनिंग आउट प्लेटफ़ॉर्म ग्रेट इंडियन रेस्टोरेंट फेस्टिवल (GIRF) के नए एडिशन की शुरुआत की है। यह 1 अगस्त से शुरू होकर 1 सितंबर 2019 तक चलेगा।

एसोसिएशन के माध्यम से जियो अपने यूजर्स के डिजिटल लाइफ के अनुभव को और बेहतर बनाना चाहता है। डाइनआउट के यूजर्स को आमतौर पर प्लेटफ़ॉर्म के रिजर्वेशन के समय बुकिंग चार्ज देना होता है और बदले में यूजर्स को बिल पर छूट मिल जाती है। जिससे ग्राहक भोजन, पेय पदार्थ और बफे पर 1 + 1 ऑफ़र का आनंद ले सकते हैं।

ये भी देखें : दल बदलने में माहिर हैं नरेश अग्रवाल-संजय सिंह, जानिए इनका राजनीति इतिहास

जिन Jio सब्सक्राइबर्स के पास पहले से MyJio ऐप इंस्टॉल नहीं है, वे भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं

इस फेस्टिवल में Jio सब्सक्राइबर 17 शहरों में (जहां डाइनआउट चालू है) ऑफर अवधि के दौरान अपने पहले बुकिंग शुल्क पर 100 रुपये का लाभ उठा सकते हैं। यह जियो यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव फायदा है। जियो यूजर्स के लिए MyJio ऐप के कूपन सेक्शन में डिस्काउंट कोड उपलब्ध होगा। जिन Jio सब्सक्राइबर्स के पास पहले से MyJio ऐप इंस्टॉल नहीं है, वे भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और Dineout प्लेटफॉर्म पर रीडेम्शन के लिए कूपन एक्सेस कर सकते हैं।

क्या होता है GIRF

यह फेस्टिवल 1 अगस्त से 1 सितम्बर तक चलता है, जिसमें कुल बिल, फूड बिल, ड्रिंक बिल, बफे और कूपन पर 50% की छूट दी जाती है, जो 17 शहरों में 8,000+ रेस्टोरेंट में फैला है, जैसे दिल्ली (दिल्ली एनसीआर), मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता , पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, चंडीगढ़, गोवा, जयपुर, लखनऊ, इंदौर, सूरत, कोच्चि, लुधियाना और नागपुर।

ये भी देखें :जानिए कुछ दिलचस्प बातें, इन नए नोटों के रंग और आकार के बारे में

यह फेस्टिवल पहला खाद्य और पेय उत्सव है जिसे 2017 में उपभोक्ताओं के बीच बाहर खाना खाने को बढ़ावा देने और भारतीयों के भोजन करने के तरीके को बदलने के विचार के साथ लांच किया गया था। त्योहारों ने उपभोक्ताओं और साथ ही साथ रेस्तरां के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 50% के ऑफर्स, कैशबैक, बैंक ऑफर्स, पार्टनर ऑफर्स और अधिक से अधिक टॉप रेटेड रेस्तरां में फेस्टिवल की सफलता के पीछे इनकी मुख्य भूमिका है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story