×

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस कुरैशी की नियुक्ति मामले पर सुनवाई आज

केन्द्र को जस्टिस कुरैशी को लेकर सिफारिश भेजी गयी थी। इस सिफारिश में उन्हें मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने को लेकर कहा गया था। मगर केंद्र सरकार ने इस सिफारिश की अनदेखी कर दी।

Manali Rastogi
Published on: 22 July 2019 10:05 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस कुरैशी की नियुक्ति मामले पर सुनवाई आज
X

नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट आज गुजरात हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस अकील कुरैशी को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस न बनाए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगा। यह याचिका गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने दायर की है।

यह भी पढ़ें: सावन में बम-बम बोल रहा है काशी, यहां देखें तस्वीरें

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को पिछली सुनवाई में एमिकस क्यूरी बनाया था और उनसे सहायता करने को भी कहा था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिशन ने केन्द्र सरकार के खिलाफ ये याचिका दायर की है।

क्या है पूरा मामला?

केन्द्र को जस्टिस कुरैशी को लेकर सिफारिश भेजी गयी थी। इस सिफारिश में उन्हें मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने को लेकर कहा गया था। मगर केंद्र सरकार ने इस सिफारिश की अनदेखी कर दी।

यह भी पढ़ें: चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग आज, बोले इसरो चीफ- कामयाब होगा मिशन

ऐसे में इस मामले को लेकर वकीलों ने कानून मंत्री से मुलाकात का समय मांगा, लेकिन उन्होंने भी वकीलों से मिलने को साफ़ मना कर दिया। इसके बाद एडवोकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। फिलहाल, वह मुंबई हाईकोर्ट में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें: कुमारस्वामी की बागियों से लौटने की अपील, सरकार के भविष्य का फैसला आज

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story