×

कठुआ कांड: विशाल जंगोत्रा ने चुप्पी तोड़ कही चौकानें वाली बात

जनवरी 2018 में जम्मू कश्मीर के कठुआ इलाके में आठ साल की बच्ची का रेप कर दिया गया था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस केस में सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से छह तो दोषी करार दे दिए गए लेकिन विशाल नाम का एक युवक निर्दोष निकला। उसने बरी होने के बाद चौंकाने वाला बयान दे दिया है।

Roshni Khan
Published on: 14 Jun 2019 12:56 PM IST
कठुआ कांड: विशाल जंगोत्रा ने चुप्पी तोड़ कही चौकानें वाली बात
X

नई दिल्ली: कठुआ कांड में आखिरकार डेढ़ साल बाद अदालत का फैसला आ गया और दोषियों को सजा मिली। इस केस में एक बेगुनाह फंस गया था लेकिन अदालत के सामने उसको फंसाने की साजिश नाकाम हो गई और कोर्ट ने उसको बरी कर दिया। उसका नाम विशाल जंगोत्रा है जो मुख्य दोषी का बेटा है। बरी होने के बाद विशाल जंगोत्रा ने चुप्पी तोड़ दी। उसने एक बातचीत में चौंकाने वाला बयान दिया है।

ये भी देंखे:यूपी में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, एडीजी आनंद कुमार हटाए गए

कठुआ में हुई थी बच्ची की रेप के बाद हत्या

जनवरी 2018 में जम्मू कश्मीर के कठुआ इलाके में आठ साल की बच्ची का रेप कर दिया गया था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस केस में सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से छह तो दोषी करार दे दिए गए लेकिन विशाल नाम का एक युवक निर्दोष निकला। उसने बरी होने के बाद चौंकाने वाला बयान दे दिया है।

जानें क्या बोला विशाल जंगोत्रा

एक बातचीत में विशाल ने बताया कि उसको पुलिस ने जानबूझकर फंसाने की कोशिश की थी। उसने बताया कि वो घटना के वक्त मेरठ में था और अपने बीएससी के पेपर खत्म करके रूम में लेटा था। इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम कमरे में घुसी और उसको उठाकर ले गई। उसने कारण पूछा तो कहा कि उसके पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।

ये भी देंखे:नेपाली कीड़े सांप और कछुओं की आफत, हो रहा अंधाधुंध शिकार

विशाल बोला, इतना मारा कि हो गया बेहोश

बातचीत में विशाल ने बताया कि उसको क्राइम ब्रांच की टीम ने मारकर बेहोश कर दिया। वहीं उसने कहा कि उसको फंसाने की साजिश थी और पुलिस को उसकी पेपर देते हुए वीडियो भी मिल गई थी लेकिन पुलिस ने उसको भी डिलीट कर दिया। विशाल ने बताया कि उसको इतना मारा जाता था कि वो बेहोश हो जाता था। उसने कहा कि पुलिस वाले उसके परिवार को तबाह करना चाहते थे।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story