×

केदारनाथ के खुले कपाट: लॉकडाउन में चारधाम की पहली पूजा, श्रद्धालुओं की एंट्री बैन

कोरोनावायरस को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन के कारण धाम यात्रा 2020 पर भी संकट है। हालाँकि बुधवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए। हालंकि सरकारी एडवाइजरी के तहत श्रद्धालुओं के यहां कर दर्शन पर फिलहाल के लिए रोक है।

Shivani Awasthi
Published on: 29 April 2020 8:02 AM IST
केदारनाथ के खुले कपाट: लॉकडाउन में चारधाम की पहली पूजा, श्रद्धालुओं की एंट्री बैन
X

रूद्रप्रयाग: कोरोनावायरस को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन के कारण धाम यात्रा 2020 पर भी संकट है। हालाँकि बुधवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए। हालंकि सरकारी एडवाइजरी के तहत श्रद्धालुओं के यहां कर दर्शन पर फिलहाल के लिए रोक है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंदिर में पहली पूजा सम्पन्न कराई गयी। इस दौरान मंदिर को 10 कुंतल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया।

ऐसे खुले ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग के कपाट

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया प्रात: तीन बजे से ही शुरू हो गयी थी। पुजारी शिवशंकर लिंग एवं वेदपाठी मंदिर के दक्षिण द्वार पूजन के बाद मुख्य मंदिर परिसर में प्रविष्ठ हुए। मुख्य द्वार पर कपाट खोलने की प्रक्रिया पूरी हुई। भैरवनाथ जी का आवाह्न किया गया। ठीक 6ः10 मिनट पर भगवान केदारनाथ के कपाट खोल दिये गये।

ये रहे मौके पर मौजूद

इस मौके पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी बीडी.सिंह, तहसीलदार जयबीर राम बधाणी एवं पुलिस चौकी प्रभारी मंजुल रावत मुख्य द्वार पर मौजूद रहे। पुजारी शिवशंकर लिंग ने रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक पूजा संपन्न की भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया गया। इस दौरान शोसियल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

ये भी पढ़ेंः Live : कोरोना वायरस से करीब 30 हजार लोग बीमार, पूरा काशी सील

पीेएम मोदी की ओर से पहली पूजाः

कपाट खुलने के बाज सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से रूद्राभिषेक पूजा संपन्न कराई गई। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित पर्यटन-धर्मस्व मंत्री सतपाल ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर शुभकामनाएं दी है। साथ ही उम्मीद की कि जल्द देश एवं विश्व से कोरोना का संकट समाप्त हो जायेगा तथा चार धाम यात्रा को गति मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कपाट खुलने पर बधाई संदेश भेजा है। चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ‌ममगाई‌ ने केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर बधाई दी है।

ये भी पढ़ेंः मुस्लिमों ने बुजुर्ग की अर्थी को दिया कंधा, हिन्दू रीति रिवाज से कराया अंतिम संस्कार

श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं

गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के मद्देनजर यात्राओं की अनुमति नहीं है, अभी केवल कपाट खोले जा रहे है। ताकि धामों में पूजा अर्चना शुरू सके। चार धामों में अभी सरकारी एडवाइजरी के तहत यात्रा पर रोक है। केवल रावल/ पुजारी अपने स्तर पर हर रोज पूजा करा सकेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story