×

केजरीवाल ने तीर्थयात्रा योजना के पहली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

दिल्ली सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित धार्मिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत, ट्रेन दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब यात्रा परिपथ पर 1,000 वरिष्ठ नागरिकों को लेकर तीर्थ स्थलों का चक्कर लगाएगी। यात्रा, आवास, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं सहित पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।

Roshni Khan
Published on: 13 July 2019 12:19 PM IST
केजरीवाल ने तीर्थयात्रा योजना के पहली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
X

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत पहली ट्रेन को यहां सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई।

ये भी देखें:विश्व के इस कोने में आया भूकंप, छह लोग हुए घायल

दिल्ली सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित धार्मिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत, ट्रेन दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब यात्रा परिपथ पर 1,000 वरिष्ठ नागरिकों को लेकर तीर्थ स्थलों का चक्कर लगाएगी। यात्रा, आवास, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं सहित पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में धार्मिक महत्व के पांच मार्ग- दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली, दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली, दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली, दिल्ली-अमृतसर-बाघा बॉर्डर- आनंदपुर साहिब-दिल्ली और दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली शामिल हैं।

ये भी देखें:यूपी में बारिश बनी आफत की समुंदर, बहा ले गई 133 इमारतें

अपने संबोधन में, केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को अपने जीवनकाल में कम से कम एक ‘‘तीर्थयात्रा’’ पर जाने का अवसर मिले।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story